बैटल ऑफ गलवान से ‘मातृभूमि’ का टीज़र आया सामने
मुंबई। सलमान खान फिल्म्स ने अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान से देशभक्ति से भरे गाने ‘मातृभूमि’ का दमदार टीज़र रिलीज़ किया है। सेना के बिगुल की गूंज के साथ शुरू होने वाला यह टीज़र शुरुआत से ही देशभक्ति की भावना जगा देता है और एक भावनात्मक माहौल बनाता है, जो देश के जज़्बे को सलाम करता है।
15 सेकंड का ये टीज़र कुर्बानी, हिम्मत और देश के लिए बेइंतहा प्यार की झलक देता है। बिगुल की आवाज़ के साथ शुरू होकर म्यूज़िक तेज़ होता जाता है और हर मुश्किल के बीच तिरंगा मजबूती से खड़ा दिखाई देता है। ये तस्वीरें बैटल ऑफ गलवान में दिखाए गए भारतीय जवानों के जज़्बे और हौसले को साफ तौर पर दिखाती हैं।


No comments:
Post a Comment