उलट फेर करते हुए दिल्ली की टीम को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
मेरठ । रजबन के ताल कटोरा फुटबॉल मैदान में चल रहे चो. जगन सिंह ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट अपने रोमांच चरण में पहुंच गया है। गुरूवार काे खेले गये एक मैच में चंदास्पोर्टस क्लब ने उलटफेर करते हुए दिल्ली की टीम को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
पहला मुकाबला दिल्ली फुटबॉल क्लब दिल्ली और चंदा फुटबॉल क्लब मेरठ के बीच खेला गया। मुकाबला बहुत जानदार था, संघर्षपूर्ण था ,दोनों ही टीमों के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों ने एक दूसरे की टीम पर बहुत आक्रमण किया, लेकिन कोई भी टीम मध्यांतर तक गोल नहीं कर सकी, मध्यांतर के बाद दिल्ली के पिछले वर्ष के इसी टूर्नामेंट के मैन ऑफ टूर्नामेंट अंसार खान ने चंदा क्लब की रक्षा पंक्ति के खिलाड़ियों में खलबली मचाकर शानदार शॉट लिया। लेकिन शॉर्ट गोल पोस्ट से टकराकर वापस आ गया। शायद आज किस्मत दिल्ली के साथ नहीं थी। उसके बाद लगातार दो शर्ट और अंसार खान के गोल पोस्ट से टकराकर वापस आ गए, दिल्ली के कोच के चेहरे पर ठंड के मौसम में भी पसीने आ गए, इधर अपने ऊपर बने हुए दबाव को हटाकर चंदा क्लब के मन चौधरी ने आशीष सोनकर के पास पर हवा में ड्राइव लगाकर अचंभित कर देने वाला हैदर से गोल मारकर अपनी टीम को एक आगे गोल से आगे कर दिया, दिल्ली की टीम ने गोल उतारने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। आखिरकार चंदा फुटबॉल क्लब ने टूर्नामेंट का पहला उलट फिर करते हुए दिल्ली की टीम को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा मुकाबला गढ़वाल राइफल लैंसडाउन उत्तराखंड और आईटीसी सहारनपुर के बीच खेला गया, पहले हाफ का मुकाबला बहुत संघर्षपूर्ण रहा। दोनों ही टीम में एक दूसरे पर गोल नहीं कर पाई। लेकिन मध्यांतर के बाद दर्शकों की चाहेती लैंसडाउन की टीम रही दर्शकों का समर्थन लैंसडाउन को मिल रहा था उसी का फायदा उठाते हुए, गढ़वाल राइफल उत्तराखंड के दीपक रावत ने मैच के 47 वे मिनट में शानदार गोल मार कर अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया 5 मिनट बाद ही दीपक रावत ने एक और गोल मारकर अपनी टीम को दो गोल से आगे कर दिया। उसके बाद स्टैमिना से गढ़वाल राइफल लैंसडाउन ने आईटीसी सहारनपुर पर दबाव बनाते हुए नरेश रावत के गोल पर तीन गोल की बढ़त ले ली । लेकिन दीपक नेगी भी कहां मानने वाले थे उन्होंने भी मौके का फायदा उठाते हुए अपनी टीम की तरफ से चौथा गोल किया और अंत में सचानी डाबल ने शानदार गोल कर अपनी टीम गढ़वाल राइफल लैंसडाउन को 5-0 से जीत दिला दी।
अंतिम मुकाबला विएफसी हरियाणा और गोल्डन बूट नोएडा बीच खेला गया यह मुकाबला भी एक तरफ रहा हरियाणा के राहुल सिंह के चार गोलों की बदौलत नोएडा पर शानदार जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
आयोजन सचिव पवन तोमर और राजेश यादव ने बताया कि कल अंडर 15 आयु वर्ग का एक सेमीफाइनल भी खेला जाएगा और साथ ही तीन क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी खेले जाएंगे। इस मौके पर एल पी सिंह अभिनव तोमर सुरेश राणा राकेश ठाकुर बबलू रस्तोगी अशोक भटनागर शैलेंद्र पवार अमित चौधरी दिनेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment