प्रदेशीय हाकी प्रतियोगिता के लिए मेरठ मंडल की टीम का चयन

 मेरठ। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में मंडलीय पुरूष हाकी टीम का चयन ट्रायल हुआ। मेरठ मंडल की हॉकी टीम 26 दिसम्बर से लखनऊ में आयोजित जूनियर स्टेट हाकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।

 इस अवसर पर मेरठ हॉकी संघ के सचिव प्रदीप चिन्योटी, कोषाध्यक्ष रजनीश कौशल, हाकी प्रशिक्षक भूपेश कुमार, अंपायरिंग कमेटी के चेयरमैन तजमुल जैदी एंव पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संदीप चौधरी उपस्थित रहे। चयनित खिलाड़ियों में याहिया , सागर, ईशू ,वैभव, उदयवीर ,मौ. शाद, अब्दुल अहद, सनी, सनी कुमार मौ. अकरम , आयुष जैनवाल,मनीष , वंश, मौ. सुहेब, कनक कौशिक, सौरभ , कृष्णा, आर्यन शामिल है। टीम को मैनेजर विपिन शर्मा केा बनाया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts