पांच दिवसीय हिंदी भाषा कौशल कार्यशाला का समापन ।
मेरठ शुक्रवार को रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के शिक्षा विभाग में 1 दिसंबर से चल रही पांच दिवसीय हिंदी भाषा कौशल कार्यशाला का समापन हुआ ।
बी.एड. प्रथम वर्ष की छात्राओं के ईपीसी 1 पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस कार्यशाला के अंतर्गत छात्राओं ने हिन्दी भाषा की व्याकरण, लेखन तथा उच्चारण से संबंधित बारीकियों का ज्ञान प्राप्त किया तथा अपनी प्रतिभागिता से भाषा कौशल का अभ्यास किया।
इस कार्यशाला के प्रथम दिन सर्वप्रथम विभागाध्यक्षा डॉ. अनुपमा सिंह ने भावी शिक्षिकाओं के लिए अपनी मातृभाषा सीखने के महत्व को बताया तथा इसका नियमित अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।
रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रथम दिन डॉ रविंद्र प्रताप राणा स्वतंत्र हिंदी पत्रकार मेरठ रहे जिन्होंने हिंदी भाषा में करियर के अवसर एवं पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला एवं उनके अनुभवों से छात्राओं को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला।
दूसरे दिन पुरातन छात्रा श्रद्धा यादव( पुरातन छात्रा ) शिक्षिका कनोहर लाल इंटर कॉलेज मेरठ रही उन्होंने वर्ण स्वर व्यंजन पर्यायवाची ,विलोम शब्द, शब्द रचना, संधि , समास, उपसर्ग ,प्रत्यय आदि हिंदी व्याकरण की जानकारी दी ।
कार्यशाला के तीसरे दिन पुरातन छात्रा कु ईशा चौधरी अध्यापिका जे .पी पब्लिक स्कूल हापुड़ ने संधि सर्वनाम, विशेषण ,पत्र लेखन , विलोम शब्द आदि की जानकारी दी।
अंतिम दो दिन डॉ शुभम त्यागी एवं छात्राओं ने स्वयं प्रतिभागिता करके प्रत्यय वाक्य उपसर्ग निबंध क्रिया विलोम शब्द पर्यायवाची, लिंग , संज्ञा विषय पर रोचक तरीके से जानकारी दी और अभ्यास कराया।कार्यशाला का आयोजन एवं संचालन बी.एड. विभाग से डॉ.शुभम त्यागी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे बी.एड. विभाग से डॉ सीमा गुप्ता डॉ सीमा अग्रवाल डॉ अनुजा अग्रवाल डॉ आरती शर्मा डॉ मीनाक्षी जैन डॉ शिवानी त्यागी सभी शिक्षिकाओं की सहयोग उपस्थिति रही ।बी.एड. प्रथम वर्ष की सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
विशेष प्रस्तुति रही विशेषतः
सोनम , कशिश , विभूति , गौहर ,सुकृति, शोभना संजना, गरिमा ,याशिका,उमेदन आदि छात्राओं की विशेष प्रतिभागिता रही।


No comments:
Post a Comment