लीगेसी 3 बनेगा भविष्य के निर्माण और समाज के सशक्तिकरण का बड़ा मंच

मेरठ। आगामी 6 से 8 दिसंबर को मेरठ आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स साकेत में आयोजित Legacy 3.0 मेगा एक्जीबिशन इस वर्ष और भी बड़े पैमाने पर आयोजित होने जा रही है। भवन निर्माण सामग्री, आर्किटेक्चर और इंटीरियर्स की दुनिया से जुड़े प्रतिष्ठित ब्रांड, प्रोफेशनल्स, विद्यार्थी और आम जन इस मंच पर एक साथ जुड़ेंगे।

मेरठ आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष आर्किटेक्ट मीनल अग्रवाल ने कहा कि Legacy 3.0 हमारे शहर का गर्व है-यहाँ नवीनतम बिल्डिंग मटेरियल्स, इंटीरियर कॉन्सेप्ट्स और आर्किटेक्चरल इनोवेशन्स एक ही जगह उपलब्ध हैं। उन्होंने मातृ शक्ति, विशेष रूप से सभी महिलाओं, छात्राओं, इंटीरियर डिज़ाइनर्स और गृहणियों का आह्वाहन करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी महिलाओं को नए विचारों, कौशल और अवसरों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

यूपी आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन के कॉर्डिनेटर आर्किटेक्ट चिराग गुप्ता ने कहा कि Legacy 3.0 केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि समाज के विकास का दर्पण है। जब बेहतर भवन निर्माण सामग्री, तकनीक और डिज़ाइन आम लोगों तक पहुँचती है, तभी शहरों का विकास तेज़ी से होता है। यह मंच उद्योग, पेशेवरों और जनता के बीच संवाद को मजबूत करता है और एक समझदार, सुरक्षित और सुंदर निर्माण संस्कृति को बढ़ावा देता है। यही इस प्रदर्शनी का वास्तविक महत्व है। Legacy 3.0 को सफल बनाने में ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सदस्यों का जिसमें यूपीएए के अध्यक्ष आर्किटेक्ट अंकित अग्रवाल, ट्रेज़रर अभिषेक जैन सहित आर्किटेक्ट शिवांग मनोहर, अंकुर बंसल, विभांशु गर्ग, उत्कर्ष, आदित्य, अर्पित गौड़, प्रशांत मनोहर, शुभम आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस आयोजन को सफल बनाने में कई ब्रांडों की मुख्य भूमिका रही जिनमें रेलिंगो, ज़क़्चर, एडवांस लैमिनेटेस, एजीएम हार्डवेयर आदि का प्रमुख योगदान रहा जिनके सहयोग से यह आयोजन को गुणवत्ता और भव्यता के स्तर पर नई ऊँचाइयों पर ले जाने का प्रयास हुआ है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेष गतिविधियाँ

Legacy 3.0 में आगंतुकों के लिए मनोरंजन और सहभागिता के कई आकर्षण होंगे जिसमें विद्यार्थियों के लिए ऑन-द-स्पॉट ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। रोमांचक लकी ड्रॉ के साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए कुछ विव्याग व्यक्तियों को विशेष साइकिल प्रदान की जाएँगी जो समाज के प्रति प्रतिबद्धता और समावेशिता के संदेश को आगे बढ़ाती हैं। यह Legacy 3.0 की सामाजिक संवेदनशीलता और सेवा भाव का प्रतीक है।

Legacy 3.0 सभी नागरिकों, प्रोफेशनल्स, छात्रों और उद्योग से जुड़े व्यक्तियों को आमंत्रित करता है-आइए, शहर के इस सबसे बड़े आर्किटेक्चरल और बिल्डिंग मटेरियल्स उत्सव का हिस्सा बनें और भविष्य की निर्माण संस्कृति में अपना योगदान दें।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts