2025 में मेडा को लगे पंखे
धरोहर बचाने के लिए शहर के एतिहासिक स्थानों महापुरूषों की प्रतिमाओ ंको किया सरंक्षित
औद्योगिक गलियारे ने जगाई उद्यमियों को नयी उम्मीद
मेरठ। 2025 को समाप्त होने में शेष पांच दिन रहे गये है। यह साल मेरठ के लिए काफी उम्मीद भरा रहा। मेडा की ओर से कई नयी कालोनियों बनाने का प्रयास आरंभ होगा। मेडा की ओर से इस साल शहरवासियों को मेरठ हेरिटेज, आईडीपी फॉर मेरठ 2025 और सिटी फोरेस्ट पार्क की बड़ी सौगात दी। धरोहर बचाने के लिए शहर के एतिहासिक स्थलों, महापुरुषों की प्रतिमाओं को संरक्षित किया, क्यू आर कोड भी जारी किया।
जिन हेरिटज को संरक्षित किया गया। उसमें आबू का मकबरा, अशोक की लाट सुभाष बाजार, अशोक की लाट पेड़ामल बाजार, बाबा विश्वनाथ मंदिर छत्ता अनंतराम, भगत सिंह कॉमरेड मुसद्दी लाल चौक, भैरों बाबा मंदिर, बिल्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर, कैंट रेलवे स्टेशन, कार्मोशेल स्मिथ बंगला, चर्च सिटी जूनियर हाईस्कूल, क्लॉक टावर, फोर बाजार ऑफ कैंटोनमेंट, गढ़वाली तिराहा, घंटाघर, जामा मस्जिद, मोहल्ला कैचियान, खैरनगर दरवाजा, मंगल पांडेय चौक, छत्ता अनंतराम, पंचमुखी महादेव मंदिर, प्रोमीनेंट बाजार (वॉल्ड सिटी) रेसकॉर्स, सदर बाजार चौक, आदि को शामिल किया गया है।
सिटी फॉरेस्ट पार्क जनता को समर्पित
वेदव्यासपुरी आवासीय योजना में मियावाकी पार्क को सिटी फॉरेस्ट पार्क में तब्दील कर सिटी फोरेस्ट पार्क बना दिया गया है। इस साल पार्क लोगों के लिए खोल दिया ग है। इस पार्क में लोग सुबह-शाम सैर कर रहे हैं।
मेडा ने साइकिल ट्रैक एंड पैडेस्ट्रेन हिँडली स्ट्रीट का निर्माण किया
गंगानगर से किला परीक्षितगढ़ रोड को जोड़ने वाली 45 मीटर चौड़ी रोड पर मेडा ने साईकिल ट्रैक एंड पैडेस्ट्रेन फ्रेंडली स्ट्रीट का निर्माण किया है। इसे भी निजी एजेंसी को ठेके पर दिया जाना है। आरएफपी बिड के लिए 30 दिसंबर तक समय दिया गया है। इसमें लोग अपनी हेल्थ बनाने के साथ ही चौपाटी पर खानपान और मनोरंजन का भी लुत्फ उठा सकेंगे।क्रांतिधरा पार्क का मेंटीनेंस टेका एक करोड़ प्रतिवर्ष में छूटा, 30 दिसंबर को खुलेगा । यह स्ट्रीट अपने आप में कुछ अलग तरह की है।
उम्मीदें 2026
नए साल पर मेडा देगा इंटीग्रेटेड टाउनशिप की सौगात
मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) इस साल शहरवासियों को कई बड़ी सौगात देने जा रहा है। इसमें जहां दिल्ली रोड पर विकसित की जा रही प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप का पहला फेज जनता को समर्पित होगा।
वहीं वेदव्यासपुरी में 1857 के क्रांतिवीरों को समर्पित क्रांतिधरा पार्क भी जनता के लिए खोल दिया जाएगा। साथ ही गंगानगर की 45 मीटर चौड़ी सड़क पर विकसित की गई पैडेस्ट्रेन फ्रेंडली स्ट्रॉट एंड साइकिल ट्रैक यानि चौपाटी भी जनता के लिए खोल दी जाएगी। चौपाटी पर लोग मनोरंजन के साथ खाने-पीने का आनंद उठा सकेंगे और सुबह-शाम साइकिल चलाकर अपनी सेहत सुधार सकेंगे। इसके अलावा वेदव्यासपुरी में भारत मंडपम की तर्ज पर मेरठ मंडपम भी तेजी से बयार हो रहा है। इस मंडपम में प्रदर्शनी चौर कांफ्रेंस के अलावा मेलों का प्रयोजन भी किया जा सकेगा।
क्रांतिधरा पार्क से होगा शहीदों को नमन
मेरठ विकास प्राधिकरण अपनी वेदव्यासपुरी आवासीय योजना में क्रांतिकारियों और शहीदों को नमन करने के लिए क्रांतिधरा पार्क बना रहा है। इस पार्क में न केवल शहीदों व क्रांतिकारियों के स्टेच्यू होंगे बल्कि लेजर लाइट के जरिये शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी। पार्क पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। मेडा इसकी मेंटीनेंस और संचालन निजी हाथों में देने जा रहा है। जल्द ही इसके लिए एजेंसी फाइनल हो जाएगी। इस साल इसे लोगों के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।
भारत मंडपम की तर्ज पर बन रहा मेरठ मंडपम
वेदव्यासपुरी आवासीय योजना में भारत मंडपम की तर्ज पर मेरठ मंडपम बनाया जा रहा है जो इस साल लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। इस मंडपम में प्रदर्शनी और कांफ्रेंस के अलावा मेलों का आयोजन हो सकेगा। इसमें पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था होगी। ये भी बनकर तैयार हो गया है। इसे संचालित करने के लिए भी आरएफपी की बिड खुलने वाली है।
इंटीग्रेटेड टाउनशिप का पहला चरण होगा पूरा
दिल्ली रोड पर बनाई जा रही प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप का पहला चरण पूरा हो जाएगा। अब तक 146 हेक्टेयर जमीन की खरीद हो चुकी है। पहले चरण में 50 हेक्टेयर जमीन पर टाउनशिप का ले-आउट तैयार किया गया है। इस साल शहरवासी यहां मनचाहा प्लॉट खरीद सकेंगे
आवास एवं विकास भी ला रहा न्यूटाउनशिप
इस साल उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद भी गंगा एक्सप्रेसवे के निकट न्यू टाउनशिप का तोहफा लेकर आ रहा है। यह टाउनशिप 600 हेक्टेयर में विकसित की जानी है। इसमें आसपास के 12 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इस टाउनशिप में 1 लाख से ज्यादा लोगों को घर की छत मिल सकेगी। जमीन के लिए किसानों से आपत्ति लेकर निस्तारित की जा रही है।
बोले अधिकारी
मेडा के उपाध्यक्ष संजय मीणा का कहना है कि मेरठ का तेजी से विकास किया जा रहा है। इस साल काफी शहर का विकास किया गया है। अगले साल जनता को कई योजना समर्तित की जाएगी।





No comments:
Post a Comment