अनिश्चितकालीन धरने में किसानों ने किया आत्मदाह का प्रयास
उप गन्ना आयुक्त कार्यालय में 6 वें दिन भी सुनवाई न होने पर छत पर चढ़े किसान
मेरठ। मेरठ के पांडव नगर स्थित गन्ना भवन में भाकियू टिकैत के किसानों का धरना सोमवार से जारी है, लेकिन अभी तक किसी बात पर कोई सहमति नहीं बनी है। शुक्रवार को इस बात से नाराज होकर किसान अर्ध नगन होकर गन्ना भवन की छत पर चढ़ गए और आत्महत्या का प्रयास किया।
किसानों की कुछ मांगे हैं जैसे बढ़ाया गया भाड़ा पिछली साल वाला ही किया जाए और जिन नियमों के साथ पिछले सत्र में पेराई हुई है वह भी उसी क्रम में चले। इन मांगों को लेकर किसान आए हैं मौके पर मौजूद पुलिस बल और संगठन के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के काफी मनाने के बाद वह नीचे उतरे।
किसानों ने लगाए हाय हाय के नारे
जिस समय किसान आत्मदाह कर रहे थे उस समय अन्य किसानों ने उप गन्ना आयुक्त हाय हाय के नारे लगाए। किसानों का कहना है कि गन्ना विभाग के अधिकारी अब सिर्फ अपनी हठ धर्मिता पर आ गए हैं। उन्हे फर्क नहीं पड़ता हैं कि किसान यहां कभी तक बैठा रहे या यहीं अपने प्राण त्याग दे।
जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि हमारे किसान शांति प्रिय तरीके से अपनी मांगों को लेकर आए थे लेकिन अधिकारियों का गलत रवैया और अक्षम होने के कारण वह अब आक्रोशित हो गए है। अधिकारियों द्वारा कभी किसानों को सदस्यता खत्म करने की धमकी देते हैं तो कभी जेल में डलवाने की।
धरना स्थल पर मौजूद 96 वर्षीय किसान मेजर चिंदोड़ी ने कहा कि हम यहां अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। किसान साल भर मेहनत करते हैं और गन्ना पैदा करते हैं। इसके बाद न तो उस किसान को अपनी मेहनत का दाम मिलता है और जो मिलता है वह भी समय पर नहीं मिलता साथ ही नियम भी ऐसे बना दिए गए हैं कि जो सिर्फ किसान क परेशानी को बढ़ा रहे हैं।


No comments:
Post a Comment