बेगमपुल पर यातायात पुलिस का सख्त एक्शन
एसपी ट्रैफिक ने हटवाया अतिक्रमण
सड़क पर उतरा भारी पुलिस बल
मेरठ। बेगमपुल इलाके में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए मंगलवार को बड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। अभियान के तहत सड़क किनारे खड़े ठेले, अस्थायी दुकानें और अवैध रूप से रखे गए सामान को हटाया गया, जिससे क्षेत्र में यातायात बाधित हो रहा था।
कार्रवाई के दौरान लालकुर्ती थाना पुलिस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। पुलिस की मौजूदगी को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अपना सामान समेट लिया, जबकि कई ठेलों और दुकानों को बलपूर्वक हटवाया गया। अभियान के चलते कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन अतिक्रमण हटने के बाद सड़क पर यातायात सुचारु हो गया।
एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने मौके पर स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण न केवल जाम की स्थिति बनती है, बल्कि पैदल चलने वालों और वाहन चालकों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है। ऐसे में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर चालान और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों और ठेला लगाने वालों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थानों पर ही अपना कारोबार करें और सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने में सहयोग करें, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके।


No comments:
Post a Comment