तस्करी : द स्मगलर्स वेब' का टीजर रिलीज
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी अपनी नई वेब सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लौट रहे हैं। मेकर्स ने इस सीरीज का आखिरकार टीजर रिलीज कर दिया है, जिसने दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी है।
सीरीज की कहानी, किरदार और सस्पेंस इस तरह से बुने गए हैं कि यह देखने में काफी रोमांचक लग रहा है। टीजर में साफ देखा जा सकता है कि यह कोई साधारण कहानी नहीं है, बल्कि एक हाई-प्रेशर माहौल की झलक देती है, जहां कानून और अपराध आमने-सामने खड़े हैं।
टीजर की शुरुआत इमरान हाशमी के वॉयस ओवर से होती है। टीजर में कई थ्रिलिंग और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए हैं। फिल्म के कुछ सीन कई अंतरराष्ट्रीय लोकेशन्स पर शूट किए गए हैं। इसके अलावा, कहानी में भावनात्मक और रणनीतिक मोड़ भी शामिल हैं।
सीरीज में इमरान हाशमी के अलावा शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदिश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा और जोया अफरोज प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' 14 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।


No comments:
Post a Comment