रानी मुखर्जी को मिला ‘एक्सीलेंस इन वूमन एम्पावरमेंट थ्रू सिनेमा’ अवॉर्ड

मुंबई। भामला फाउंडेशन ने बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी को सिनेमा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘एक्सीलेंस इन वूमन एम्पावरमेंट थ्रू सिनेमा अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है।
 बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने भामला फाउंडेशन के साथ मिलकर भारत की बेटियों को सशक्त और शिक्षित करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान ‘सुपरगल्र्स ऑफ टुमॉरो’ की शुरुआत की है। इस पहल का नेतृत्व भामला फाउंडेशन के संस्थापक आसिफ भामला कर रहे हैं। इस अभियान के तहत भामला फाउंडेशन ने अभिनेत्री रानी मुखर्जी को सिनेमा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘एक्सीलेंस इन वूमन एम्पावरमेंट थ्रू सिनेमा अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है ।
भारतीय फिल्म उद्योग में अपने 30 वर्षों के शानदार सफर का जश्न मना रहीं रानी मुखर्जी न केवल सिनेमा की एक आइकॉन हैं, बल्कि एक ऐसी ट्रेलब्लेजऱ भी हैं, जिनके काम ने लगातार रूढिय़ों और सीमाओं को तोड़ा है। अपने सशक्त, आत्मनिर्भर और प्रेरणादायक किरदारों के ज़रिए उन्होंने हमेशा महिलाओं की गरिमा, समानता और सम्मान का पक्ष लिया है। मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में उनके दमदार अभिनय को इस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  
उनहोंने कहा कि सिनेमा के ज़रिए मेरे काम को मिले इस सम्मान के लिए मैं दिल से आभारी हूं। यह मेरे लिए बेहद खास पल है। मैं आगे भी इस मिशन पर काम करती रहूंगी और दुनिया को बताती रहूंगी कि लड़कियां हमारे देश की रीढ़ हैं, हमारे सामाजिक ढांचे की बुनियाद हैं, और अब समय आ गया है कि हम हर एक बेटी का जश्न मनाएं।
रानी मुखर्जी अगली बार मर्दानी 3 में अपनी आइकॉनिक भूमिका, निडर महिला पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में नजऱ आएंगी। फिल्म 27 फरवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts