हापुड़ अड्डा-भूमियापुल जाम के खिलाफ प्रदर्शन

क्षेत्रवासियों ने हाथों में पोस्टर लेकर निकाला मार्च

मेरठ।  हापुड़ अड्डा से भूमिया पुल तक लगने वाले जाम की समस्या को लेकर प्रहलाद नगर क्षेत्र के निवासियों ने रविवार को प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासी हाथों में पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे और लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या के तत्काल समाधान की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे और बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह मार्ग पिछले कई महीनों से रोजाना जाम की चपेट में रहता है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि जाम के कारण एंबुलेंस में मरीज फंसे रह जाते हैं, अंतिम संस्कार के लिए जा रही अर्थियां रुक जाती हैं और स्कूली बच्चे परीक्षा के दिनों में समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते।व्यापारियों, नौकरीपेशा लोगों और राहगीरों को भी इस जाम के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।प्रहलाद नगर के निवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित विभागों और पुलिस प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया है। हालांकि, अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। इसी से नाराज होकर लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन का रास्ता चुना और पोस्टर के माध्यम से अपनी समस्या व्यक्त की।मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और जल्द ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।

हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही जाम से राहत नहीं मिली, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। क्षेत्रवासियों की एकजुटता ने यह संदेश दिया कि वे अब जाम जैसी गंभीर समस्या को और बर्दाश्त नहीं करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts