मेडिक्लेम फर्जीवाड़ा
बिना मरीज भर्ती लाखों का क्लेम मालिकों समेत चार पर मुकदमा
शुभकामना हॉस्पिटल के दो मालिक और दो डॉक्टर पर मुकदमा
हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
मेरठ। हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम में लाखों की धोखाधड़ी का बड़ा खुलासा हुआ है। मरीज के बिना भर्ती हुए या फिर संबंधित बीमारी के बिना पूरी केस हिस्ट्री बनाई गई और ऑपरेशन दिखाकर लाखों का बिल बनाकर फाइलें कंपनी को भेज दी गई। इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों को शक हुआ तो जांच कराई गई। एसपी सिटी शिकायत दी गई, जिसके बाद शुभकामना हॉस्पिटल के दो मालिक, उपचार करने वाली डॉक्टर रचना और पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिल लोधी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
मेरठ में बजाज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ब्रांच मंगल पांडेनगर में है। मेरठ की शुभकामना हॉस्पिटल से तीन मरीज राजीव अरोड़ा, कपिल जैन और नेहा के कैशलैस इंश्योरेंस क्लेम की फाइलें कंपनी ऑफिस पहुंची थी। क्रॉस चेक के लिएकंपनी की जांच में खुलासा हुआ मरीज तो अस्पताल में भर्ती ही नहीं हुए। दिल्ली निवासी कपिल जैन ने बताया कि उन्होंने कभी कोई इलाज शुभकामना हॉस्पिटल में नहीं कराया। नेहा की ओर भी बताया गया कि वह किसी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं हुई। राजीव अरोड़ा ने अपने बयान में कंपनी सेअधिकारियों को बताया कि उन्होंने फाइल में दिखाया गया संबंधित उपचार अस्पताल में नहीं कराया।ऐसे में कंपनी के के रीजनल हेड सुधीर मिश्रा ने एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह से शिकायत की। एसपी ने भी स्पेशल टीम बनाकर छानबीन कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए।
नेताजी सिफारिश में लगे
इस मामले का खुलासा होने के बाद नेताजी सिफारिश में लग गए। कुछ लोगों ने थाना पुलिस पर दबाव बनाया और आरोपी को छोड़ने के लिए कहा। जब पता चला अधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है और मुकदमा दर्ज किया गया है तो सभी पीछे हटने लगे।
रीजनल हेड की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
बजाज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. के रीजनल हेड सुधीर मिश्रा की तहरीर पर शुभकामना हॉस्पिटल की मालिक मीनू, पार्टनर मो. अख्तर, डॉक्टर रचना और पैथोलॉजिस्ट डॉ. अनिल लोधी पर धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में नौचंदी थाने में मुकदमा कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद अख्तर समेत कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। फिलहाल प्रकरण में छानबीन जारी है और आरोपियों के भी तलाश की जा रही है।
सीएमओ के आदेश पर पहुंची टीम
मुकदमा दर्ज होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अशोक कटारिया ने एक टीम को शुभकामना हॉस्पिटल भेजा । डिप्टी सीएमओ डा महेश चन्द्रा ने अस्पताल से मामले से संबधित दस्तावेज मांगे लेकिन अस्पताल के अधिकारी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके।
बोले अधिकारी
हेल्थ इंश्योरेंस पर मरीज भर्ती दिखाकर लाखों का घालमेल किया। जांच में आरोप सही पाए गए और मुकदमा दर्ज किया गया
- आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी मेरठ।


No comments:
Post a Comment