सोहराबगेट डिपों के चालक परिचालकों को एड‍्स के प्रति किया जागरूक 

 मेरठ। बुधवार को  राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी द्वारा  सामान्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सोहराब गेट बस स्टैंड (डियो) मेरठ पर किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बस चालको, परिचालकों एवं आम जन मानस की एच. आई. वी. सहित अन्य स्वास्थ्य जांच करना एवं एच. आई- वी। एड्स के प्रति जागरूकता बढाना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी सीएमओ डॉ. सुधीर कुमार, पीपीए कार्डिनेटर  शबाना बेगम,  सचिन कुमार (सी. पी. एम), सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक राजीव कुमार, एस. एस. आई  देवेन्द्र भारद्वाज, एस. एस. आई  जयकेश देवी, इन्चार्ज विशाल चन्द्र द्वारा फोता काटकर किया गया।अक्त सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर में बस चालक, परिचालक एवं आम जनमानस ने बड़ी संख्या में सहभागिता करते हुएस्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर के दौरान एच.आई.वी. सिफलिस जांच, एस.टी. आई। आर.टी.आई, टी०बी० जाँच, हेपेटाइटिस -बी एवं हेपेटाइटिस-सी, नेत्र-जांच सहित अन्य आवश्यक जांच सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई। साथ ही सभी उपस्थित लोगो को एच. आई वो। एड्स के प्रति जागरूक किया।इस अवसर पर डॉ. अविशा (एम.ओ.), अमित शर्मा प्रबन्धक विरेन्द्र सिंह एसएसके प्रवन्धक, विशान्त पूनिया  आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में टो. आई परियोजना संस्थान जे० एन० बाल निकुंज द्वारा सामान्य स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts