निया शर्मा ने खास अंदाज में किया रवि दुबे को बर्थडे विश
मुंबई । टेलीविजन से घर-घर में अपना नाम बना चुके अभिनेता रवि दुबे मंगलवार को अपना जन्मदिन मनाया। इस खास अवसर पर उनकी दोस्त और अभिनेत्री निया शर्मा ने अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।
अभिनेता ने जन्मदिन के अवसर पर एक खास पार्टी रखी थी, जहां उनकी पत्नी और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। अभिनेत्री ने जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में पार्टी की कुछ झलकियां हैं। एक तस्वीर में निया रवि के साथ नजर आ रही हैं। पोस्ट कर उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे बेस्ट फ्रेंड। हमारी दोस्ती को 14 साल पूरे हो गए। शरारती से शानदार बनने तक का यह सफर आपका कमाल का रहा। आपने अपनी कड़ी मेहनत से सभी को प्रभावित कर दिया है। मुझे तुम पर बेहद गर्व है, दोस्त।"
रवि और निया शर्मा एक दूसरे के साथ बेहद खास बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों साल 2014 में धारावाहिक 'जमाई राजा' में साथ में नजर आए थे। इसमें रवि ने सिद्धार्थ और निया ने रोशनी का किरदार निभाया था। उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले रवि दुबे आज मनोरंजन जगत में खास नाम रखते हैं। वे अभिनय के साथ-साथ एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं, जिसका नाम है ड्रीमियाता।


No comments:
Post a Comment