कुरुक्षेत्र में दम घुटने से पांच लोगों की मौत

 होटल के कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से हुआ हादसा
- पेंट करने सहारनपुर से आई थी लेबर

कुरुक्षेत्र (एजेंसी)।कुरुक्षेत्र में पिपली रोड स्थित होटल स्टर्लिंग रिसोर्ट में रात के समय कमरे में अंगीठी के कारण दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक स्टर्लिंग रिसोर्ट में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान रात के समय एक कमरे में रंग रोगन करने वाली लेबर क्लास के पांच लोग एक कमरे में सोए हुए थे।
सुबह जब इस कमरे से कोई बाहर नहीं निकला तो होटल स्टाफ की ओर से कमरे की खिड़की से देखा गया। कोई हरकत न होने पर पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर एसएचओ सिटी दिनेश राणा, सेक्टर 7 चौकी इंचार्ज कमल मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा गया।

होटल के सुपरवाइजर उपेंद्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का ठेकेदार नूर अपनी लेबर के साथ पेंट का काम करने आया था। रात को वे कमरे में सोए थे। सुबह जब सफाई कर्मी ने उन्हें बताया कि इस कमरे से कोई बाहर नहीं निकला है तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया फिर खिड़की से झांककर देखा तो कोई हरकत नहीं हुई। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना शहर दिनेश राणा का कहना है कि सभी लोगों का परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पहली दृष्टि में पांच लोगों की मौत का कारण दम घुटना है। कमरे में महज एक खिड़की व दरवाजा है जिसे बंद कर पांचों लोग सोए थे।
बता दें कि सर्दियों में लोग ठंड से बचाव के लिए अंगीठी या अलाव जलाते हैं या फिर इलेक्ट्रिक रूम हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं। बंद कमरे में इन चीजों को रखने से कई तरह की परेशानियां होती हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, बंद कमरे में कभी भी आग जलाकर या ब्लोअर या फिर रूम हीटर नहीं रखना चाहिए क्योंकि, कमरे में मौजूद ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है। इसके कारण व्यक्ति का दम घुटने लगता है और बेहोशी की हालत में व्यक्ति की मौत हो जाती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts