हस्तिनापुर की भूमि श्रापित ?
मंत्री दिनेश खटीक ने दिया सनसनीखेज बयान, बोले-“तीसरी बार MLA नहीं बनना”
मेरठ। सरकार में कैबिनेट मंत्री दिनेश खटीक ने हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र को ‘श्रापित भूमि’ बताते हुए कहा, “मुझे श्रापित भूमि हस्तिनापुर से तीसरी बार विधायक नहीं बनना।”
यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिनेश खटीक, जो पहले दो बार हस्तिनापुर से भाजपा विधायक रह चुके हैं, ने अपने बयान में क्षेत्र की राजनीतिक परिस्थितियों पर सवाल उठाए और संकेत दिए कि वे आगामी चुनाव में यहां से नहीं लड़ेंगे। इससे पार्टी में टिकट वितरण की रणनीति पर भी असर पड़ सकता है।
वीडियो में मंत्री ने कहा कि हस्तिनापुर की मिट्टी में कुछ ऐसा है जो लगातार चुनौतियां देती है, और वे अब तीसरी बार जोखिम नहीं लेना चाहते। उनके इस बयान ने भाजपा की चुनावी रणनीति पर चर्चा का विषय बना दिया है। विपक्ष इसे सरकार की नाकामी बता रहा है, जबकि समर्थक इसे सावधानीपूर्ण रणनीतिक फैसला मान रहे हैं।


No comments:
Post a Comment