अधिवक्ता परिषद की बैठक में संगठन पर हुई चर्चा
मेरठ/बरेली। अधिवक्ता परिषद ब्रज प्रांत की बरेली में हुई बैठक में संगठन के गठन को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में प्रांत के महामंत्री प्रमोद कुमार, कार्यालय मंत्री सर्वेश कुमार शर्मा, प्रांत मंत्री विचित्र शर्मा एवं सदस्य पदम सिंह की उपस्थिति में हुई इस बैठक में अधिवक्ता परिषद बरेली इकाई के पदाधिकारियों एवं इकाई की समस्त कार्यकारिणी के साथ बैठकर संगठन को गति देने एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार किया गया। जिला इकाई के वार्षिक नियमित कार्यक्रम व आयामगत कार्यक्रमों की भी चर्चा की गई। संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने व उनसे संबंधित कार्यों को गति देने के विषयों पर भी बल दिया गया।
बरेली जनपद से ब्रज प्रांत मंत्री श्रीमती सन्ध्या व पास के जनपद पीलीभीत व शाहजहांपुर से आए क्रमशः मनोज मिश्र व भावशील शुक्ल की उपस्थिति में उक्त जनपदों के संदर्भ में संगठनात्मक चर्चा हुई। साथ ही शाहजहांपुर व पीलीभीत की अधिवक्ता परिषद की जिला इकाई के विषय पर भी महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा हुई।


No comments:
Post a Comment