पुरातन छात्रों ने रजत जयंती समारोह में गुरुओं का सम्मान कर मनाया
मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के पुरातन छात्रों ने रजत जयंती समारोह में बुधवार को गुरुओं का सम्मान कर मनाया। देश और विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे 2000 बैंच के डाक्टर मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में जुटें।
समारोह का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता, पदमश्री पूर्व प्राचार्य डॉ. ऊषा शर्मा ने किया। मेडिकल कालेज के एमबीबीएस बैच वर्ष 2000 के 25 वर्ष पूरे हो पर समारोह धूमधाम मनाया गया। दो दिवसीय रजत जयंती समारोह में आज दूसरे दिन बिग वाइट होटल में सुबह से लेकर शाम तक जश्न मनाया जाएगा। पुरातन छात्रों के लिए संगीत, नृत्य सहित बच्चों के लिए आयोजन किए जाएंगे। दिल्ली से जिक्र बैंड को बुलाया गया है।
इनका हुआ सम्मान
डॉ. आभा गुप्ता, डॉ. कीर्ति दूबे, डॉ. एसके वाजपेयी, डॉ. सीमा जैन, डॉ. अलका गुप्ता, डॉ. सीपी सिंह, डॉ. रमेश बाबू, डॉ. सुधा अग्रवाल, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. प्रतिभा, डॉ. पवन परासर, डॉ. सुधीर अग्रवाल, प्राचार्य सहारनपुर मेडिकल कॉलेज डॉ. सुधीर राठी, डॉ. अमरेश, डॉ. संदीप मित्थल, डॉ. आरपी शर्मा, डॉ. हरवंश चोपड़ा, डॉ. सोना कौशल, डॉ. प्रदीप भारती गुप्ता, डॉ. केके सक्सेना, डॉ. अदीप मित्रा, डॉ. टीवीएस आर्य, प्राचार्य बिजनौर मेडिकल कॉलेज डॉ. उर्मिला कार्री, डॉ. यासमीन उस्मानी समेत अन्य सेवानिवृत्त शिक्षकों और वर्तमान विभागाध्यक्षों को सम्मानित किया गया।
आयोजन की जिम्मेदारी मिली
वर्ष 2000 बैच के 25 साल पहले बैच में 99 छात्र थे, जो देश-विदेश में अपनी चिकित्सीय सेवाएं दे रहे हैं। आयोजन समिति में अध्यक्ष न्यूरोफिजिशियन डा. भावना तोमर, सचिव कल्याण सिंह मेडिकल कालेज बुलंदशहर में पैथालाजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. पुष्पेंद्र राणा, डा. अभिषेक जायसवाल, डा. जया शर्मा, डा. नितिन अग्रवाल जिम्मेदारी मिली है।
दूसरे दिन 25 दिसंबर को बिग बाइट होटल में 2000 बैच के विदेश से डा. जितेंद्र चौधरी, डा. चारू शास्त्री, डा. पारुल गुप्ता, डा. सोनिया और डा. शहबाज खान आएंगे। बिहार पटना के एम्स के फोरेंसिक विभाग से डा. अशोक कुमार, केजीएमयू लखनऊ में कार्डियोलाजी विभागाध्यक्ष डा. गौरव चौधरी सहित बड़ी संख्या में चिकित्सकों का जमावड़ा होगा।


No comments:
Post a Comment