प्रबंध निदेशक द्वारा गजरौला पहुंचकर ट्रांसफॉर्मर मरम्मत कार्यशाला एवं बिजली बिल राहत योजना कैंपों का निरीक्षण
ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत, रखरखाव व सामग्री की उपलब्धता बिजली बिल राहत योजना में पात्र उपभोक्ताओं को लाभ दिलाने हेतु निर्देश
प्रथम चरण में पंजीकरण करने पर उपभोक्ताओं को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा प्रथम चरण की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर
मेरठ । गुरूवार को पीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक रवीश गुप्ता ने जनपद गजरौला पहुँचकर, ट्रांसफार्मर मरम्मत कार्यशाला गजरौला एवं वहाँ आयोजित हो रहे “बिजली बिल राहत योजना 2025–26” कैंपों का निरीक्षण किया। प्रबंध निदेशक द्वारा निरीक्षण के दौरान क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों की मरम्मत की स्थिति, मरम्मत किये गये ट्रांसफार्मरों का रखरखाव, सामग्री का रखरखाव इत्यादि बिन्दुओं पर गहनता से निरीक्षण किया गया एवं इस संबंध में विभागीय कर्मियों/अधिकारियों से जानकारी भी प्राप्त की गयी।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा गजरौला वितरण खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नवादा–चौबारा में पहुँचकर “बिजली बिल राहत योजना 2025–26” में आयोजित हो रहे कैंपों का निरीक्षण किया गया तथा वहाँ पर कार्मिकों/अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही का गहनता से निरीक्षण किया गया। “बिजली बिल राहत योजना 2025–26” के अन्तर्गत पात्र उपभोक्ताओं को छूट का लाभ देते हुए राजस्व वसूली करने हेतु कार्मिकों/अधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्रबन्ध निदेशक ने योजना का व्यापक प्रचार–प्रसार करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र उपभोक्ता योजना से वंचित न रहे, उन्होंने कैंपों में साफ–सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान राजेश कुमार बालियान मुख्य अभियन्ता, गजरौला क्षेत्र, गजरौला, संजय कुमार अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल–अमरोहा, नीरज सिंह यादव अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड–गजरौला एवं राजवीर अधिशासी अभियन्ता, विद्युत कार्यशाला खण्ड–मुरादाबाद आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रबंध निदेशक ने उपभोक्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि योजना के प्रथम चरण में पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओं को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा। योजना के प्रथम चरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता आज ही अपना पंजीकरण कराएँ।


No comments:
Post a Comment