आईआईएमटी विवि के एमबीए छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण
-एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों ने पतंजलि फ़ूड एंड हर्बल पार्क, हरिद्वार का दौरा किया
मेरठ। आईआईएमटी विवि में अध्यनरत्त एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों ने पतंजलि फ़ूड एंड हर्बल पार्क, हरिद्वार का एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण किया। यह औद्योगिक भ्रमण छात्रों को वास्तविक उद्योग वातावरण, उत्पादन प्रक्रियाओं एवं आधुनिक प्रबंधन पद्धतियों की समझ प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
औद्योगिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने पतंजलि के विभिन्न उत्पादन इकाइयों, गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशालाओं, पैकेजिंग यूनिट तथा सप्लाई चेन प्रबंधन व्यवस्था का अवलोकन किया। विशेषज्ञों ने छात्रों को कंपनी के संचालन, उत्पाद निर्माण, गुणवत्ता मानकों तथा उद्योग में अपनाई जाने वाली नवीन तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
छात्रों ने इस औद्योगिक यात्रा को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कहा कि इस भ्रमण से उन्हें प्रबंधन के व्यावहारिक पहलुओं को समझने का महत्वपूर्ण अवसर मिला, जिसे वे अपने भविष्य के करियर में उपयोग कर सकेंगे।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रबंधन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे उद्योग यात्राएँ छात्रों को उद्योग जगत से जोड़ने और उनकी व्यावहारिक समझ को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। औद्योगिक भ्रमण को सफल बनाने में प्रोफेसर बृजेश कुमार एवं प्रोफेसर संत राम सिंह का विशेष योगदान रहा।


No comments:
Post a Comment