शताब्दी ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
-गृह कलह के कारण आत्महत्या की आशंका
मेरठ। गुरुवार दोपहर एक युवक की जन शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना रेलवे लाइन पर हुई, जहां युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि ट्रेन युवक के शव को लगभग 50 मीटर तक घसीटती ले गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के रेलवे लाइन पर युवक की शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसके जेब से दो आधार कार्ड निकले। इनमें से एक पूजा शर्मा व दूसरा देवेंद्र शर्मा के नाम का है। पुलिस जांच में मृतक की पहचान सरधना के छाबड़िया निवासी देवेंद्र शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि देवेंद्र पिछले तीन दिनों से लापता था और परिवार उसकी गुमशुदगी को लेकर चिंतित था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में गृह-कलह के कारण आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।


No comments:
Post a Comment