ऑल इंडिया स्कूल लीडर्स एसोसिएशन ने मेरठ बंद को दिया समर्थन 

 मेरठ । आगामी 17 दिसम्बर को हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर होने मेरठ बंद का समर्थन ऑल इंडिया स्कूल लीडर्स एसोसिएशन किया है। 

ऑल इंडिया स्कूल लीडर्स एसोसिएशन (AISLA) के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने  कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय (हाई कोर्ट) की बेंच स्थापित करने की दशकों पुरानी मांग काएसाे. पुरजोर समर्थन करतीहै।यह मांग इस क्षेत्र के नागरिकों को त्वरित और सुलभ न्याय प्रदान करने के लिए अत्यंत आवश्यक है।



हम इस न्यायसंगत आंदोलन में केंद्रीय संघर्ष समिति के साथ अपनी पूर्ण एकजुटता व्यक्त करते हैं।इस संदर्भ में, ऑल इंडिया स्कूल लीडर्स एसोसिएशन (AISLA) सर्वसम्मति से आपके द्वारा 17 दिसंबर 2025 (बुधवार) को किए गए 'मेरठ बंद' के आह्वान को पूर्ण एवं सक्रिय समर्थन देने की घोषणा करता है।हमारे समर्थन को सुनिश्चित करने के लिए, एसोसिएशन से जुड़े सभी निजी स्कूल 17 दिसंबर 2025 को पूरी तरह से बंद रहेंगे। हम सभी हितधारकों (अभिभावकों, छात्रों और स्कूल कर्मचारियों) से इस जनहितैषी उद्देश्य में सहयोग करने का अनुरोध करते हैं।हमें विश्वास है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की न्याय की यह मांग जल्द ही पूरी होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts