सिख छात्र की पगड़ी उतारी, फिर पीटा:जातिसूचक गालियां दीं, 5 छात्रों पर मुकदमा दर्ज
मेरठ। मेरठ के एक इंटर कॉलेज में सिख छात्र के साथ मारपीट और धार्मिक अपमान का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि कक्षा 12 के एक छात्र को उसके ही सहपाठियों ने घेरकर पीटा, उसके बाल पकड़े, पगड़ी खींचकर उतार दी और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर सदर बाजार थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भावनपुर क्षेत्र के पंचगांव पट्टी गांव निवासी जगदेव सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सरबजीत सिंह सनातन धर्म इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा का छात्र है। आरोप है कि कॉलेज के कुछ छात्र लंबे समय से सरबजीत को निशाना बना रहे थे। उसे आए दिन गाली-गलौज, धमकी और धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ रहा था। छात्र की धार्मिक पहचान को लेकर भी उसे ताने मारे जाते थे।
पीड़ित पक्ष के अनुसार, 16 अक्टूबर को कक्षा 12 के पांच छात्रों ने सरबजीत को घेर लिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, बाल पकड़कर खींचे और उसकी पगड़ी उतार दी। जब सरबजीत ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी और पिटाई कर दी।
जगदेव सिंह का आरोप है कि घटना की जानकारी कॉलेज प्रबंधन और शिक्षकों को दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना है कि आरोपी छात्र अब भी सरबजीत को फोन पर आपत्तिजनक संदेश भेजकर धमका रहे हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
सदर बाजार थाना पुलिस ने इस मामले में पांच छात्रों को नामजद करते हुए तीन से चार अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment