मात्र शेष दो दिन प्रथम चरण से छूट का लाभ उठाए उपभोक्ता - प्रबंध निदेशक 

 बकायेदार उपभोक्ताओं के पास सुनहरा मौका 100% सरचार्ज मांफी और 25% छूट के साथ आज ही अपना बिजली बिल जमा कराए

मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के घरेलू (2 किलोवाट तक) और वाणिज्यिक (1 किलोवाट तक) श्रेणी व भार के नेवर पेड एवं लॉन्ग अनपेड तथा विद्युत चोरी के समस्त प्रकरणों में राजस्व निर्धारण मे छूट हेतू सभी पात्र उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि बकाया बिल भुगतान के लिए अधिकतम छूट का लाभ लेने के लिए अब केवल दो दिन बचे हैं इस योजना का प्रथम चरण 31 दिसम्बर 2025 को समाप्त हो जाऐगा।

इस विशेष राहत के तहत यदि उपभोक्ता अपना बकाया बिल 31 दिसम्बर तक जमा करते हैं तो उन्हें बिल पर लगे विलम्ब (सरचार्ज) में 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाऐगी इसके साथ उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए बिल की मूल राशि पर 25 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट का लाभ भी दिया जा रहा है तथा बिजली चोरी के मामलों में भी निर्धारित कर में 50 प्रतिशत तक की छूट उपभोक्ताओं का दी जा रही है उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि आज ही अपना भुगतान सुनिश्चित करें। यह योजना उपभोक्ताओं को आर्थिक बोझ से मुक्त करने का एक आखिरी मौका है उपभोक्ता अपने निकटतम एसडीओ  कार्यालय, विभागीय कलेक्शन सेंटर, जन-सुविधा केन्द्र फिनटेक प्रतिनिधि, विद्युत सखी, मीटर रीडर (बिलिंग एजेन्सी) अथवा www.uppcl.org पर ऑन लाइन पंजीकरण कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

अब तक पश्चिमांचल डिस्काम के मेरठ क्षेत्र प्रथम-मेरठ में 2157, मेरठ क्षेत्र द्वितीय-मेरठ में 29842, गाजियाबाद क्षेत्र प्रथम गाजियाबाद मे 842, गाजियाबाद क्षेत्र द्वितीय गाजियाबाद में 11065, गाजियाबाद क्षेत्र-तृतीय गाजियाबाद में 762, बुलन्दशहर क्षेत्र में 40213, मुजफ्फरनगर क्षेत्र में 34721, सहारनपुर क्षेत्र में 41436, नोएडा क्षेत्र में 11707, मुरादाबाद क्षेत्र में 64026 एवं गजरौला क्षेत्र मे 51625 उपभोक्ता योजना मे लाभ प्राप्त कर चुके हैं। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के अन्तर्गत अब तक दो लाख अठासी हजार तीन सौ छियानबे उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराकर, सरचार्ज में अधिकतम छूट का लाभ और मूलधन में 25 प्रतिशत तक की भारी छूट का लाभ प्राप्त किया जा चुका है।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के अन्तर्गत उपरोक्त श्रेणी के उपभोक्ताओं से अपील है की उपभोक्ता इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाए। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए निगम के विद्युत हेल्प लाइन नं0 1912 एवं टोल फ्री नं0 18001803002 पर संपर्क करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts