उद्योगपति अनंत अंबानी ने साईं बाबा के चरणों में  5 करोड़ रुपए का चेक चढ़ाया

शिरडी: देश के जाने माने उद्योगपति अनंत अंबानी शिरडी के साईं बाबा के दरबार में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान अनंत अंबानी ने बाबा के चरणों में सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया और रिलायंस उद्योग समूह की ओर से पांच करोड़ रुपए डोनेट किए। अनंत अंबानी ने 5 करोड़ रुपए का चेक साईंबाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडीलकर को सौंपा।

साईं बाबा की धूप आरती में उद्योगपति अनंत अंबानी की विशेष उपस्थिति रही। गौरतलब है कि अंबानी परिवार अपने धार्मिक कार्यों के लिए शुरु से ही सुर्खियों में रहता है। समय-समय पर अंबानी परिवार के सदस्य देश के प्रसिद्ध मंदिरों में माथा टेकते हैं और डोनेशन भी देते हैं। 

वीडियो भी सामने आया

साईंबाबा के दरबार में अनंत अंबानी ने श्रद्धापूर्वक दर्शन किए और आरती में शामिल हुए। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अनंत अंबानी बाबा की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं। अनंत अंबानी तमाम मौकों पर अपने आध्यात्मिक नेचर की वजह से चर्चा में रहते हैं। अनंत का स्वभाव पहले भी कई मौकों पर चर्चा में रहा है क्योंकि इतना बड़ा एंपायर होने के बावजूद वह काफी विनम्र हैं। 

इससे पहले फुटबॉलर मेसी ने जब वंतारा का खास दौरा किया था, तब भी अनंत अंबानी ने उनके साथ पूजा अर्चना की थी। अनंत अंबानी ने वंतारा आने और जानवरों तथा मानवता के लिए प्रेरणा देने के लिए मेसी को धन्यवाद कहा था। इसके जवाब में मेसी ने स्पेनिश में कहा: "वंतारा जो करता है, वह वाकई बहुत सुंदर है। जानवरों के लिए काम, उन्हें मिलने वाली देखभाल, बचाव और रखरखाव का तरीका। यह सचमुच प्रभावशाली है। हमने बहुत अच्छा समय बिताया, पूरी तरह आराम महसूस किया और यह एक ऐसा अनुभव है जो दिल में रह जाता है। हम जरूर फिर आएंगे ताकि इस सार्थक काम को प्रेरित और समर्थन करते रहें।"

No comments:

Post a Comment

Popular Posts