बिहार के मुजफ्फरपुर के नवलपुर मिश्रोलिया गांव में एक परिवार के चार ने की आत्महत्या 

मकान में फंदे से लटके मिले पिता और तीन पुत्रियां

मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के नवलपुर मिश्रौलिया गांव में एक पिता ने अपनी तीन पुत्रियों के साथ फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवलपुर मिश्रौलिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी तीन पुत्रियों के साथ फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।घटना के बाद गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts