स्कूल संचालक से रंगदारी मामले में पुलिस ने हरियाणा से एक को उठाया
यूपी, राजस्थान में भेजे गए थे धमकी भरे ई-मेल, हरियाणा निवासी; पूछताछ कर रही पुलिस
मेरठ।द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन कवल जीत सिंह से ई-मेल के जरिए 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने इस मामले में हरियाणा से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पूरा मामला साइबर ठगी की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।
शास्त्री नगर जी ब्लॉक में कमलजीत सिंह का द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल है। बुधवार शाम वह अपना ईमेल चेक कर रहे थे, इसी दौरान एक अनजान ईमेल आईडी से आए लिंक को उन्होंने खोल दिया। उस लिंक में हथियारों के कुछ फोटो के अलावा एक ऑडियो क्लिप थी। बदमाशों ने इस ऑडियो क्लिप के माध्यम से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी।
IP एड्रेस के जरिए खुलासे की योजना
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और छानबीन शुरु कर दी। E-mail के जरिए रंगदारी मांगी गई है, इसलिए पुलिस उस सिस्टम का IP एड्रेस निकाला, जिससे E-mail भेजा गया था। G-mail से mail आया था। इसके लिए Google के हेडक्वार्टर को Mail किया गया था, जहां से सूचना प्राप्त हुई।
हरियाणा से आरोपी हिरासत में
पुलिस को जिस सिस्टम का आईपी एड्रेस मिला था, वह हरियाणा का था। तत्काल एक टीम को हरियाणा भेजा गया। पुलिस ने लोकल पुलिस की मदद ली और एक आरोपी को दबोच लिया। पुलिस उसे लेकर मेरठ आ चुकी है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
कई स्कूल को भेजे गए ऐसे मेल
पुलिस अफसरों की मानें तो यह पूरा मामला अब साइबर ठगी की ओर इशारा कर रहा है। जिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, उसके सिस्टम से जो जानकारी मिली है, वह चौकाने वाली है। इस शख्स ने एक या दो नहीं बल्कि यूपी, राजस्थान और हरियाणा के काफी स्कूलों को ऐसे मेल भेजे थे।
आरोपी से की जा रही पूछताछ
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आईपी एड्रेस की मदद से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। ऐसा अंदेशा है कि इस शख्स ने साइबर ठगी के इरादे से यह वारदात की है। हालांकि अभी उससे पूछताछ की जा रही है।


No comments:
Post a Comment