वर्तमान कार्यकारणी के समक्ष विरोध दर्ज कराया

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

मेरठ। वेकेटेश्वरा रैजीडेन्सी अपार्टमेंट ओनर्स द्वारा गढ़ रोड स्थित वेकेटेश्वरा रैजीडेन्सी पर अपाटमैन्ट ओनर्स एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारणी के समक्ष उपस्थित होकर अपना विरोध दर्ज कराया, साथ ही साथ उनके द्वारा मीटिंग में अपनी बात रखी। 

जिससे असहमति जताते हुए वर्तमान अध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा बात मानने से इनकार करते हुए बाहर जाने को कहा। उन्होंने यह भी कहा की मैं सिर्फ अपने सदस्यों की बात ही सुनूगा। इससे असहमत होकर अपार्टमैंट ओनर्स द्वारा अपार्टमेंट बिल्डिंग के बाहर प्लेकार्ड हाथ में लेकर प्रदर्शन भी किया। अपार्टमेंट ओनर्स द्वारा जी.बी.एम. ऑनलाइन के स्थानपर ऑफलाइन कराने तथा बिल्डिंग का हस्थानान्तरण बिल्डर से समिति को अविलंब कराने आई.एफ.एम.एस. को पैसा तुरन्त बिल्डर से प्राप्त करने एवं बिल्डिंग की मरम्मत रंगाई पुताई का कार्य नियमानुसार कराने तथा लोअर बिड के आधार पर कुटेशन स्वीकृत करने के उपरान्त कराये जाने की माँग की गई। यह कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर कराने की माँग ओनर्स द्वारा की गई। इसमे अधिकांश ओनर्स वरिष्ठ नागरिक एवं महिलाएँ है। हमारी बात न मानी जाने की स्थिति में उच्च अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अपनी बात उठाने की बात कही गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts