बिजली बंबा बाईपास पर तैयार होगी नयी टाऊनशिप 

न्यू टाउनशिप को लेकर आवास एवं विकास परिषद की तैयारियां तेज

एडिशनल हाऊसिंग कमिश्नर एवं चीफ सक्रेटरी मेरठ पहुंचे 

मेरठ । आवास एवं विकास परिषद के एडिश्नल हाउसिंग कमिश्नर एवं चीफ सेक्रेरी डा. नीरज शुक्ला मेरठ पहुंचे। उन्होंने नई टाउनशिप को लेकर परिषद के अधिकारियों आपत्ति/अनापत्ति प्राप्त करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया। आपत्ति अनापत्ति मिलने के बाद मुख्यालय स्तर पर निस्तारित कर योजना की तैयारियों को आगे बढ़ाया जाएगा। 

बता दें कि जब से सुप्रीम कोर्ट द्वारा सेंट्रल मार्किट के अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण का फैसला दिया गया है तब से हर किसी की निगाहें परिषद उच्च अधिकारियों पर ही टिकी हैं। प्रमुख सचिव का मेरठ दौरा भी इसी मुद्दे से जोड़कर देखा जा रहा था। प्रमुख सचिव गढ़ रोड स्थित एक होटल में ठहरे और परिषद के लोकल अधिकरियों के साथ होटल में ही मीटिंग ली। डा. नीरज शुक्ला ने बताया कि वह मेरठ में परिषद की नई टाउनशिप पर चर्चा को लेकर आए हैं और इसी को लेकर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। 

उन्होंने बताया कि अधिग्रहण होने वाली जमीनों पर किसानों को आपत्ति/अनापत्ति के लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया गया है। जिसे मुख्यालय द्वारा निस्तरण कर योजना को आगे बढ़ाने की तैयार की जाएगी। बता दें कि परिषद की नई टाउनशिप योजना बिजली बंबा बाईपास पर बनाने की तेयार है। जमीन एक्वायर के लिए करीब एक वर्ष पूर्व लखनऊ की टीम निरीक्षण भी कर चुकी हैं। टीम द्वारा जमीन को चिन्हित भी किया जा चुका है। इस टाउनशिप योजना में आवासा योजना को चार चांद लगाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts