संघ गंगा के तीन भगीरथ नाटक का प्रस्तुतिकरण विवि में 27 दिसम्बर को 

नागपुर की संस्था नाटक के माध्यम से संघ के कार्याे को करेगी पेश 

मेरठ। आगामी 27 दिसम्बर को चौधरी चरण विवि के सुभाष चन्द्र प्रेक्षागृह में संघ गंगा के तीन भगीरथ नाम से एक नाटकीय प्रस्तुति नागपुर के संस्था द्वारा दी जाएगी। जिसमें संघ द्वारा किए गये कार्य को नाटकीय रूप में रूपातंरित किया जाएगा

 सूरज कुंड स्थित विश्व संवाद केन्द्र में मीडिया को जानकारी देते हुए संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि यह प्रस्तुति नागपुर की एक नाट्य संस्था द्वारा पूरे देशभर में की जा रही है। इस टोली में कुल 30 परूष  व पॉंच महिलायें हैं। आवश्यकतानुसार स्थानीय कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जाता है। उन्होंने बताया कि संघ के प्रारम्भ से लेकर अब तक की यात्रा पर आधारित यह नाटक विशेश अवसरों पर संघ के द्वारा किये गये कार्यों तथा संघ यात्रा के अविरल चलते रहने के उदाहरण सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि यह नाटक चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाश चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में 27 दिसम्बर 2025 को सायं 3ः30 बजे से शुरू होगा।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय कुमार एवं राश्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त संघचालक प्रेमचन्द्र का सान्निध्य प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त मेरठ शहर एवं बाहर के अनेक गणमान्य प्रबुद्ध एवं प्रमुख जन उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर संस्कार भारती की महानगर महामंत्री डॉ. दिशा दिनेश ने बताया कि यह नाट्य प्रस्तुति देश के सभी प्रान्तों की जा रही है। अगर हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो 25 दिसम्बर को अलीगढ़, 26 दिसम्बर को रुड़की, 27 दिसम्बर को मेरठ, 28 दिसम्बर लखनऊ तथा 29 दिसम्बर अयोध्या में आयोजित हो रहा है। 

संस्कार भारती के प्रान्त नाट्य प्रमुख भारत भूशण ने बताया कि मेरठ में होने वाले इस नाट्य मंचन की विशेष तैयारी की जानी है। लाइटिंग, साउण्ड एवं अभिनय के संयोजन से यह नाट्य प्रस्तुति लोगों के मन एवं हृदय को स्पर्श करेगी। 

आयांजन समिति के डॉ. प्रशान्त कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी का पास द्वारा ही प्रवेश होगा। अधिकांश निमन्त्रण पत्र बांटे जा चुके है तथा यह आग्रह किया गया है कि इस नाट्य प्रस्तुति में लोग परिवार सहित सम्मिलित हो जिससे संघ की इस अनुपम गाथा को परिवार के सदस्य भी महसूस कर सकें।

 संस्कार भारती के प्रान्त कार्यकारी अध्यक्ष डा. सुधाकर आशावादी ने बताया कि नागपुर से चली यह टीम पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर नाट्य प्रस्तुति कर रही है। हमारा सौभाग्य है कि इसके लिये मेरठ को भी चुना गया है। मेरठ में संघ कार्य लगभग 1940 के आस-पास षुरू हुआ इसलिये मेरठ संघ के षुरूआती कार्य से ही जुड़ा हुआ है। यह कार्यक्रम इसलिये भी महत्वपूर्ण है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts