कोहरे में टकराईं दो डबल डेकर बसें, 10 घायल

श्रावस्ती (एजेंसी)।बौद्ध परिपथ पर कटरा बाईपास के पास शनिवार की सुबह लगभग सात बजे कोहरे के चलते दो डबल डेकर बसें आपस में टकरा गईं। हादसे में दोनों बसों के चालक सहित 10 लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी इकौना ले जाया गया, जहां दो चालक व एक यात्री की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। वहीं, मामूली रूप से चोटिल सात यात्रियों को इलाज के बाद दूसरी बस से उनके घर नेपाल भेजवाया गया।

पंजाब के प्रभु रोड निवासी हैप्पी सिंह (35) डबल डेकर बस चलाते हैं और शनिवार की सुबह वो नेपाल के 29 यात्रियों को लेकर इकौना के रास्ते नेपाल बार्डर बढ़नी जा रहे थे। इस दौरान बौद्ध परिपथ पर कटरा बाईपास के पास कोहरे के चलते सामने से आ रही दूसरी डबल डेकर बस से उनके बस की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख पुकार मच गई।
हादसे में हैप्पी सिंह, उनकी बस में सवार नेपाल के कृष्णानगर निवासी संत बहादुर(40) व दूसरी बस के चालक राजस्थान के राजकोट निवासी राम सिंह (55) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया। जहां तीनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल काॅलेज बहराइच रेफर कर दिया।
हादसे में हैप्पी सिंह की बस में सवार नेपाल के कृष्णानगर निवासी रुद्र बहादुर(30), धनीराम (34), भानू शर्मा(61), शांति देवी(55), मधु माया(51), संनीता (47) व शेर बहादुर(34) भी घायल हो गए। सभी को सीएचसी इकौना ले जाया गया। जहां उनका प्राथमिक इलाज कर चिकित्सकों ने उन्हें घर भेज दिया। थाना प्रभारी लाल साहब सिंह ने बताया कि बस में सवार सभी नेपाली नागरिकों को दूसरी बस से उनके घर भेजवा दिया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बसों को हाईवे से हटवाकर यातायात व्यवस्था चालू करवा दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts