प्रतियोगिता में उमालोक पब्लिक स्कूल ने किया नाम रोशन

मेरठ। भारत विकास परिषद उत्कर्ष शाखा मेरठ द्वारा आयोजित 'भारत को जानो 'प्रतियोगिता में उमालोक पब्लिक स्कूल भटीपुरा गढ़ रोड की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की। इस प्रतियोगिता का आयोजन नोबल पब्लिक स्कूल में किया गया था, जिसमें आठ विद्यालयों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में उमालोक स्कूल की कक्षा 8 की छात्राएं शिविका तोमर और जीविका तोमर ने कनिष्ठ वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन आलोक भटनागर, निदेशक अभिनव भटनागर तथा निदेशिका श्रीमती स्वाति भटनागर ने छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने शिक्षकों और प्रधानाचार्य डॉ. लता शर्मा को भी बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में ज्ञान वृद्धि और प्रति स्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देती हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यालय में आयोजित होती रहनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts