अरविंद बौद्ध बनाए गए राष्ट्रीय महासचिव
राष्ट्रीय बहुजन महासंघ की बैठक में संगठन का हुआ विस्तारगाजियाबाद।राष्ट्रीय बहुजन महासंघ की बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए वसुंधरा के अरविंद बौद्ध को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी गई। इसके अलावा बैठक में समाज की समस्याओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
वसुंधरा में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष नेमपाल गौतम ने किया। सभा को संबोधित करते हुए श्री गौतम ने कहा कि संगठन को मज़बूत करने, समाज के सभी वर्गों को जोड़ने के लिए हर कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। बैठक के अंत में संगठन विस्तार, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने तथा आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर रणनीति पर भी चर्चा की गई।
इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नेमपाल गौतम ने वसुंधरा, गाजियाबाद के रहने वाले अरविंद बौद्ध को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर नरेन्द्र सिखैडा, हरीश जाटव, प्रभारी देवेन्द्र बौद्ध, मोहित जाटव, डा. अशोक व गाजियाबाद के तमाम जिम्मेदार सहयोगी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment