मॉर्निंग वॉक को निकली बीटेक छात्रा गंगा में कूदी

आईएएस की कर रही थी तैयारी
बिजनौर।बिजनौर में यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा ने गंगा बैराज से नदी में छलांग लगा दी। रोजाना की तरह घर से मॉर्निंग वाक के लिए निकली थी। साथ में पड़ोस की एक किशोरी भी थी। लोगों ने युवती के कूदने की घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ के साथ तलाश में जुटी है।
पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार को दी है। छात्रा कानपुर आईआईटी से बीटेक पास है। माना जा रहा है कि यूपीएससी में लगातार असफलता के कारण उसने यह कदम उठाया। घटना चांदपुर थाना क्षेत्र के खानपुर माजरा की है।
जानकारी के मुताबिक खानपुर माजरा के रहने वाले वेदप्रकाश आदर्शनगर कॉलोनी में रहते हैं। वेदप्रकाश जिले में संग्रह अमीन के पद पर तैनात हैं। उनकी बेटी ललिता (27) है। ललित ने आईआईटी कानपुर से बीटेक कर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। ललिता रोज की तरह सोमवार सुबह भी पड़ोस की एक किशोरी के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी। लेकिन वह बस अड्डे से एक रोडवेज बस में बैठकर गंगा बैराज घाट पहुंच गई। ललिता गंगा बैराज पर पुल की शुरुआत में ही उतर गई। किशोरी के साथ पुल पर चलने लगी। दोनों को आराम से चलता देखकर किसी को उन पर शक भी नहीं हुआ। लेकिन तभी ललिता रुकी और पुल के नीचे पानी को झांकने लगी। फिर थोड़ी दूर चलकर रेलिंग पर चढ़ी और गंगा में छलांग लगा दी। किशोरी को उसे पकड़ने का भी मौका नहीं मिला।

ललिता के पुल से नीचे कूदते ही किशोरी घबरा गई। उसने शोर मचा दिया। गोताखोर तुरंत उसे तलाशने आ गए लेकिन उसका पता नहीं चला। जहां ललिता कूदी है वहां पानी की गहराई 20 फीट से अधिक है। सिंचाई विभाग की टीम ने उस ओर से खुला बैराज का गेट बंद करा दिया। मीरापुर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts