विश्व प्रतिजैविक प्रतिरोध जागरूकता सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम का  आयोजन 

मेरठ। मेडिकल काॅलेज में सोमवार को  विश्व प्रतिजैविक प्रतिरोध जागरूकता सप्ताह के अवसर पर (अभी कार्य करें,अपना वर्तमान बचाये, भविष्य सुरक्षित करें) के संदेश के साथ मेडिकल कॉलेज  के मेडिसिन एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम, सी एम ई व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।   इस अभियान का उद्देश्य प्रतिजैविक दवाओं का के बढ़ते दुरुपयोग और उससे उत्पन्न हो रहे प्रतिरोध केखतरों के बारे में जनता तथा चिकित्सकों , दोनों को जागरूक करना था ताकि संक्रमणों के उपचार में  दवाओं की प्रभावशीलता ,आने वाले समय में सुरक्षित रह सके।

 इस दौरान मेडिसिन द्वारा चिकित्सालय के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में मरीज और उनके परिजनों को जागरूक करने के लिए विशेष गतिविधियां आयोजित की गई। यह गतिविधि मेडिसिन विभाग के आचार्य डॉ अरविंद कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई।इ स दौरान प्रतिजैविक दवाओं का सही उपयोग,बिना परामर्श दवा न लेने वायरस , ⁠बीमारी में एंटीबायोटिक से बचने तथा दवा का पूरा कोर्स पूरा करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई। 

मेडिसिन  विभाग में विभाग अध्यक्ष  डॉक्टर  योगिता सिंह द्वारा  उपरोक्त के संबंध में एक सतत चिकित्सीय शिक्षा कार्यक्रम सी एम ई का भी आयोजन किया गया, जिसमें रेजिडेंट डॉक्टरों को प्रतिजैविक प्रतिरोध की बढ़ती वैश्विक समस्या, इसके कारण एवं परिणाम तथा अस्पतालों में संक्रमण नियंत्रण एवं एंटीमाइक्रोबियल स्टेवर्डशिप के महत्व के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। माइक्रोबायोलॉजी विभाग में नर्सिंग पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों हेतु भी एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने आमजन की जागरूकता से संबंधित बहुत अच्छे-अच्छे पोस्टर बनाये।  कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी सदस्यों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था ताकि अस्पताल और समुदाय दोनों स्तरों पर प्रतिरोध की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके। 

 कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता,उप प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टॉक, आचार्य डॉ आभा गुप्ता, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभाग अध्यक्ष,डॉ अमित गर्ग, डॉ संध्या गौतम,डॉ श्वेता शर्मा,डॉ स्नेह लता वर्मा,डॉ प्रेम प्रकाश मिश्रा,डॉ विवेक ऋषि,डॉ कारवी अग्रवाल तथा रेजीडेंट डॉक्टरों उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts