मुस्कान ने पति के बर्थडे पर बेटी को जन्म दिया

सौरभ का परिवार बोला- बच्चा किसका है डीएनए टेस्ट कराएंगे

मेरठ।  पति की हत्या में प्रेमी के संग  बंद नीले ड्रम वाली मुस्कान रस्तोगी ने सोमवार को  पति के बर्थडे पर बेटी को जन्म दिया है। डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलीवरी कराई है। मुस्कान और उसकी बच्ची स्वस्थ्य हैं।

यह मुस्कान की दूसरी बेटी है। बड़ी बेटी पीहू अपने दादा-दादी के साथ रहती है। रविवार की रात मुस्कान को पेट में तेज दर्द उठा। जेल के डॉक्टरों ने चेकअप के बाद अल्ट्रासाउंड के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया, मुस्कान को मेडिकल कॉलेज के गायनिक वार्ड में भर्ती करवाया गया था।एचआडी डॉ. शगुन ने बताया, मुस्कान का बेबी ढाई किलो का है। उसे पहला बेबी जो हुआ था, वो नॉर्मल हुआ था। इसलिए हमारा प्रयास था कि दूसरा बेबी भी नॉर्मल कराया जाए। 5 डॉक्टरों की टीम ने मुस्कान की नॉर्मल डिलीवरी कराई है।

सौरभ के बड़े भाई ने कहा- बच्चे का डीएनए टेस्ट कराएंगे

सौरभ के बड़े भाई राहुल ने कहा- मुस्कान के होने वाले का बच्चे का हम लोग DNA टेस्ट कराएंगे। अगर वह बच्चा सौरभ का होता है, तो उसको हम लोग अपनाएंगे।

 पति सौरभ का जन्मदिन 

मुस्कान अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के जुर्म में बॉयफ्रेंड साहिल के साथ गिरफ्तार की गई थी। जिस समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, वह डेढ़ महीने की प्रेग्नेंट थी। सोमवार को पति सौरभ राजपूत का बर्थडे था।

मुस्कान का नाम सुनकर मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे लोग

मुस्कान को देखने के लिए तमाम लोग मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं। इसलिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। पुलिसकर्मियों को मुस्कान की देखरेख और सुरक्षा को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। क्योंकि मुस्कान का नाम सुनते ही भीड़ उमड़ पड़ी है। भीड़ उसे देखना और उसकी वीडियो शूट करना चाहती है।

मुस्कान के कारण आम मरीज परेशान

एक मरीज के तीमारदार लोकेश कुमार सैनी ने बताया, मुस्कान यहां भर्ती है। जबसे मुस्कान आई है, तबसे हमें बहुत मुश्किल हो रही है। यहां हमें बार-बार गेट बंद करने पड़ रहे हैं। जैसे ही उसको लाया जाता है, पूरी गैलरी खाली करा दी । मुस्कान के कारण अन्य मरीजों को परेशानी हो रही है। 

जिला जज की कोर्ट में चल रही है सुनवाई

सौरभ हत्याकांड के केस में पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। अब यह केस मेरठ जिला जज की कोर्ट में ट्रायल पर चल रहा है। इसमें लगातार सुनवाई हो रही है। अब तक 13 गवाहों की गवाही हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts