बीएसएनएल ने यूजर्स को दिया झटका
चुपके से घटा दी कई सस्ते प्लान की वैलिडिटी
मेरठ। बीएसएनएल ने अपने 8 सस्ते रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने चुपके से इन प्लान को महंगा कर दिया है। इनमें कम वैलिडिटी के साथ-साथ कम डेटा का भी लाभ मिलेगा।
बीएसएनएलद ने अपने करोड़ों यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने चुपके से 8 सस्ते रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। कंपनी ने प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है, जिसकी वजह से मिलने वाले डेटा और SMS के बेनिफिट्स भी कम हो गए हैं। कंपनी ने अपने एक प्लान की वैलिडिटी में 36 दिनों तक की कटौती की है।
1499 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान में 36 दिनों की वैलिडिटी कम कर दी है। पहले यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, जिसमें अब यूजर्स को 300 दिनों की वैलिडिटी ही मिलेगी। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का फायदा मिलता है। कंपनी अपने इस प्लान में पहले 24GB डेटा ऑफर करती थी। इसमें अब 32GB डेटा ऑफर किया जाएगा।
997 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल ने अपने इस प्लान की वैलिडिटी में 10 दिनों की कटौती की है। इस प्लान में यूजर्स को पहले 160 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। कंपनी अब इसमें 150 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। प्लान में मिलने वाले ऑफर की बात करें तो यूजर्स को डेली 2GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। डेली 2GB डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40Kbps हो जाएगी।
897 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल ने इस प्लान की वैलिडिटी में 15 दिनों की कटौती की है। इस प्लान में यूजर्स को पहले 180 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही थी। अब इसमें यूजर्स को महज 165 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को 90GB डेटा ऑफर किया जाता था, अब इसमें 24GB डेटा मिलेगा। साथ ही, इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।
599 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल ने अपने इस प्लान में 14 दिनों की कटौती की है। इस प्लान में पहले 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। अब इसमें 70 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 3GB डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।
439 रुपये वाला प्लान
सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने इस प्लान में 10 दिनों की वैलिडिटी घटा दी है। 90 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में अब मात्र 80 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।
319 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल ने अपने इस प्लान में 5 दिनों की वैलिडिटी कम कर दी है। अब इस प्लान में 65 की जगह 60 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को 10GB डेटा और 300 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।
197 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल ने अपने इस प्लान की वैलिडिटी में 6 दिनों की कटौती कर दी है। बीएसएनएल का यह प्लान पहले 54 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था। अब इसमें 48 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें यूजर्स को कुल 4GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।


No comments:
Post a Comment