मऊ खास में वोटर अभियान 350 डबल मिले मतदाता
बीएलओ ने मतदाता सूची में सुधार कर आधा काम पूरा किया
मेरठ। मंगलवार से मेरठ समेत एसआईआर अभियान का असर दिखाई देने लगा है। ग्राम पंचायत मऊ खास में मतदाता सूची सुधार अभियान के दौरान 350 डबल वोटर मिले। बीएलओ द्वारा नए वोट बनाने और मौजूदा वोटों को हटाने का काम किया गया।
अभियान के तहत, उन मतदाताओं की पहचान की गई जिनकी दोहरी वोटें थीं। ग्राम पंचायत मऊ खास में लगभग 350 दोहरी वोटें पाई गईं, जिन्हें सही किया गया।बीएलओ के अनुसार, मतदाता सूची सुधार का लगभग आधा काम पूरा कर लिया गया है। इस अभियान में बीएलओ सुदेश तोमर और पंचायत सहायक संजय कुमार ने सक्रिय सहयोग किया।इस पहल का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाना और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति गलत तरीके से मतदान न कर सके। स्थानीय लोगों में इस अभियान को लेकर उत्साह देखा गया। अभी तक यह अभियान आरंभ हुआ है। पहले दिन एक ग्राम पंचायत में इसकी डबल वोटर मिलने का मतलब है आने वाले दिनों में यह संख्या काफी बढ़ सकती है।


No comments:
Post a Comment