एक करोड‍़  का सोना लेकर कारीगरपरिवार समेत फरार 

 तीन दिन में आभूषण बना कर देने का किया वादा 

 मेरठ। शहर सर्राफा बाजार कारीगराें का साेना लेकर फरार होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर सर्राफा बाजार नील गली से एक कारीगर सर्राफा कारोबारी को एक करोड़ का सोना लेकर फरार हो गया है। पता चलते ही सर्राफा कारोबारी ने ब्रहमपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। 

  गौरीपुरा निवासी संदीप कुमार समांत नील गली में श्रीम राम काम्पलैक्स में सोने के आभूषण बनाने का काम करते है। गत 20नवम्बर संदीप ने संदीप  ने कारीगर श्यामसुदर घंटा को 160 पक्का सोना  सोने के आभूषण बनाने के लिए  दिया था। श्याम सुदंर ने दो से तीन दिन में  आभूषण देने का वादा किया था। रात के समय श्याम सुदर अपने परिवार समेत सामान बटौर कर वहां से फरार हो गया। इस बात की जानकारी जब सर्राफा कारोबारी को लगी तो उसके होश फाक्ता हो गया। उसने तत्काल मेरठबुलियन ट्रेडर्स एसो . के महामत्री विजय आंनद व अन्य कारोबारियों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही सर्राफा कारोबारी एक एकत्र हो गये। उन्होंने कारीगर के घर जिया शूअ वाली गली में जाकर देखा तो वहां पर ताला लगा था। घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के क्षेत्राे के सीसीटीवी टीवी खंगाले। वही सर्राफा कारोबारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस कारीगर की तलाश में जुट गयी है। 

 पूर्व में भी कारीगर सोना लेकर फरार हो चुके है 

 यह कोई पहला मामला नहीं है। इस साल अब तक तीन दर्जन से अधिकतर बुंगाली व सूरत के कारीगर करोड़ाे का सोना व चांदी लेकर फरार हो चुके है। लेकिन अभी तक कारीगरों को सत्यापन अभी नहीं हो पाया है। यही कारण एक दो महिने के बाद कोई न कोई कारीगर सोना लेकर फरार हो रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts