आईआईएमटी विवि में नवांगतुक छात्रों का किया स्वागत

- स्कूल ऑफ़ एलाइड हेल्थ साइंसेज़ में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ एलाइड हेल्थ साइंसेज़ में नए छात्रों के स्वागत के लिए भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “फिल्मी अंदाज़” रही, जिसके अनुरूप छात्रों ने बॉलीवुड स्टाइल में शानदार प्रस्तुति और उत्साह दिखाया। कार्यक्रम स्थल को आकर्षक सजावट और बॉलीवुड संगीत से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण खुशनुमा और ऊर्जा से भरपूर नज़र आया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे डॉ. मुकेश कुमार (डीन), डॉ. लखविंदर सिंह, एचओडी डा0 गुरप्रीत सिंह, एचओडी चंचल वर्मा, एचओडी अनुप्राक्षी, द्वारा संपन्न किया गया। इसके बाद स्वागत संबोधन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नृत्य, गायन, और रैंप वॉक जैसे कई मनोरंजक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता रही, जिसमें नए छात्रों ने आत्मविश्वास, प्रतिभा और व्यक्तित्व के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनकी समग्र प्रस्तुति के आधार पर किया गया।

प्रतियोगिता में बीपीटी विभाग से मिस्टर फ्रेशर याचिका और मिस फ्रेशर नैना रहे। एमएलटी विभाग से मिस्टर फ्रेशर शिवांग और नेहा, बीओपीटी विभाग से मिस्टर फ्रेशर राजवंश और मिस फ्रेशर माही रहे।

विजेताओं को खिताबों और प्रशंसा के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डीजे सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक नृत्य किया और फ्रेशर्स पार्टी को यादगार बना दिया। यह कार्यक्रम नए छात्रों के लिए एक गर्मजोशी भरा स्वागत और सीनियर्स तथा जूनियर्स के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को मजबूत करने का एक सफल प्रयास किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts