छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुति से सबको किया मंत्रमुग्ध
सीसीएसयू में दो दिवसीय संस्करेज-2025 महोत्सव का समापन
क्विज में हार्दिक सेठिया और कविता प्रतियोगिता में प्रभगुन प्रथम रहीं
मेरठ। साहित्य, संस्कृति और सृजनशीलता को समर्पित दो दिवसीय महोत्सव संस्करेज-2025 के दूसरे दिन शनिवार को अटल सभागार में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन राइटर्स वर्स द्वारा किया गया, जिसमें तिलक स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन (टीएसजेएमसी) व राजशा का सहयोग रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीएसजेएमसी के निदेशक डॉ. प्रशांत कुमार रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत तान्या डांस एंड म्यूजिक स्कूल की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद आयोजित क्विज प्रतियोगिता में हार्दिक सेठिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद आयोजित कविता प्रतियोगिता में युवा कवियों ने समाज, संवेदना और जीवन के विविध आयामों को अपनी अभिव्यक्ति से जोड़ा। इसमें प्रभगुन कौर ने प्रथम स्थान अर्जित किया। आज का मुख्य आकर्षण रहा राजशा द्वारा आयोजित टेड टॉक रहा। इसमें विचारों की उड़ान और प्रेरक व्यक्तित्वों के अनुभवों के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी मिली। डॉ. प्रशांत कुमार, ले बकिता की संस्थापक अंकिता चौधरी ने विचार रखे। निर्णायक मंडल में लव कुमार सिंह, मोनिका व जितेंद्र कुमार शामिल रहे। कार्यक्रम के आयोजन में एसजीएसएच पब्लिकेशंस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


No comments:
Post a Comment