बहुरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन
मेरठ। शनिवार को बागपत राेड़ स्थित डीपीएस स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम 'भारत के विविध राज्य का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ अतिथिगण, अभिभावकों, प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ छात्र-छात्राओं के मधुर स्वर द्वारा विद्यालय के पारंपरिक समूह गान के माध्यम से उपस्थित सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का स्वागत करके किया गया। तत्पश्चात छात्रों ने राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु आदि राज्यों की विशिष्ट कलाएँ, परंपराओं, ऐतिहासिक सौंदर्य, लोकसंस्कृति और वीरता को नृत्य शैली, गायन शैली एवं अभिनय द्वारा मंच पर प्रस्तुत किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह गायन ने कार्यक्रम को और भी शोभनीय बना दिया। प्रश्नावली प्रतियोगिता में अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी ज्ञानवर्धक प्रतिभा का परिचय दिया।
इस अवसर पर प्रोवाइस चेयरपर्सन शशि सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए छात्रों तथा शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्रबंधक अतुल कुमार सिंह जी ने अपने प्रेरणादायी शब्दों से छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि "इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में सौहार्दपूर्ण सहयोग की भावना को विकसित करने में बहुत सहायक होते हैं।" तथा निर्देशिका श्रीमती अनुमेहा सिंह जी तथा डॉ० श्वेता सिंह जी ने कार्यक्रम में छात्रों की रचनात्मकता, जागरुकता और आत्मविश्वास की प्रशंसा करते हुए कहा कि "ऐसे आयोजन विद्यार्थियों मैं छिपी प्रतिभा को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।"
प्रधानाचार्य मनीष सेकसरिया ने प्रेरणादायक संबोधन देते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास में ऐसे आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उप-प्रधानाचार्या डॉ. वर्षा भारद्वाज जी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों का आभार व्यक्त किया तथा छात्रों और शिक्षकों के इस अनुशासित टीमवर्क की सराहना की।


No comments:
Post a Comment