“के. एल. स्कूल में ‘बैगलैस डे’ के माध्यम से किताबी ज्ञान नहीं कौशल को दिया प्रोत्साहन
मेरठ। शनिवार को के एल इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय के प्राइमरी विंग के छात्रों के लिए “बैगलैस डे” का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चाें काे पुस्तकों और प्रतिदिन के शैक्षणिक बोझ से कुछ समय के लिए अलग कर अनुभव-आधारित शिक्षा के अवसर प्रदान करना था। इस पहल ने विद्यार्थियों में प्रसन्नता, सक्रिय भागीदारी एवं सामूहिक सीखने की भावना को प्रभावी रूप से उभारा। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियाें ने अनेक शैक्षणिक एवं मनोरंजक गतिविधियाें में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए विषय सम्बंधित आकृतियों की खाेज, ठाेस एवं समतलआकृतियों की पहचान, मैथ्स म्यूजिकल गार्डन, माय हेल्दी थाली, फ्रूट टिंविया जैसीराेचक गतिविधियाें का अनुभव प्राप्त किया।“बैगलैस डे” ने न केवल विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक रूप से तराे ताजाकिया, बल्कि उन्हें विषय-ज्ञान को खेल के रूप में समझाया कि सीखना केवल पुस्तकोंतक सीमित नहीं है।
प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राष्टीयशिक्षा नीति 2020 भी शिक्षा काे काेशल से जाेड़ने की अवधारणा पर आधारितहै, अतः ऐसी गतिविधियाँ छात्रों काे वास्तविक जीवन से जाेड़ती हैऔर उन्हें अपनीजिज्ञासा, कल्पनाशीलता तथा प्रतिभा को प्रकट करने का अवसर देती है। भविष्य में भीविद्यालय इस प्रकार के नवाचारप पूर्ण कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा, जिससे विद्यार्थियों ेंका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

No comments:
Post a Comment