आईआईएमटी विवि में आयोजित फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
- आईआईएमटी विवि के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा फ्रेशर पार्टी ‘‘मीट एंड ग्रीट गाला-2के25’’ का भव्य आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी विवि के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा फ्रेशर पार्टी ‘‘मीट एण्ड ग्रीट गाला-2के25’’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवागंतुक छात्र-छात्राओं ने अपने टैलेंट का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने अपने गायन, वादन, नृत्य प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। छात्रों ने रैम्पवॉक, टैलेंट राउंड एवं प्रश्नोत्तर सेशन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रतियोगियों ने अपने गायन टैलेंट व नृत्य टैलेंट से भी सभी को प्रभावित किया।
मिस्टर फ्रेशर प्रशांत व मिस फ्रेशर प्रियांशी चुनी गई। मिस्टर टैलेंट मोहम्मद आरिब व मिस टैलेंट शिवानी को चुना गया। मिस गॉर्जियस श्वेता एवं मिस्टर हैंडसम श्रेयांश त्यागी को चुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डा0 नीरज गुप्ता ने माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संकाय अध्यक्ष डा. विनीत कौशिक ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के सुगम संचालन में स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के सभी संकाय सदस्यों का योगदान रहा। कार्यक्रम में डा. पूजा शर्मा, प्रो. ब्रजेश कुमार, श्री संतराम, डा. निकिता सिंघल, डा0 प्रियंका राणा, सौम्या शर्मा, डा. अभिषेक मित्तल, दीपक त्यागी, डा.कविता, डा. पूजा चौधरी, डा. अरूण एवं डा0 अमित का सहयोग रहा।


No comments:
Post a Comment