दीप्ति शर्मा ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
पूरी दुनिया में ऐसा करने वाली बनी इकलौती प्लेयर
नयी दिल्ली,एजेंसी। दीप्ति शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 58 गेंदों में कुल 58 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने ऋचा घोष के साथ टीम को 298 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी उनका कोई भी सानी नहीं रहा है और उन्होंने 9.3 ओवर्स में 5 विकेट हासिल किए। दीप्ति ने साउथ अफ्रीका के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त करने में अहम रोल प्ले किया है। उनके आगे अफ्रीकी टीम की बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते हुई दिखाई दीं। उनका शेफाली वर्मा ने अच्छा साथ निभाया और दो विकेट झटके।
प्ति शर्मा किसी भी महिला या पुरुष वनडे नॉकआउट मैच में अर्धशतक लगाने और पांच विकेट लेने वाले पहली खिलाड़ी बनी हैं। उन्होंने दमदार खेल से यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उनसे पहले ऐसा वनडे नॉकआउट मैच में ऐसा कोई भी प्लेयर नहीं कर पाया था। दीप्ति ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और उनका अच्छा खेल फाइनल में भी जारी रहा।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का जीता अवॉर्ड
दीप्ति शर्मा ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में कुल 9 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 215 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले। इसके अलावा गेंदबाजी में धार दिखाते हुए उन्होंने 22 विकेट चटकाए, जो महिला वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा हैं। अच्छी बल्लेबाजी और दमदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार पारियां खेली। इन प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की और बड़े स्कोर की नींव रख दी। उन्होंने 78 गेंदों में कुल 87 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और दो छक्के शामिल रहे। दीप्ति शर्मा के बल्ले से 58 रन निकले। भारतीय टीम ने इन प्लेयर्स की वजह से ही पहले बैटिंग करते हुए कुल 298 रन बनाए। वहीं अफ्रीकी टीम के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने जरूर 101 रन बनाए। लेकिन उन्हें बाकी की प्लेयर्स का साथ नहीं मिला। इसी वजह से टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।


No comments:
Post a Comment