महिला ने ज्वैलरी शोरूम से 2.5 करोड़ का सोना चोरी कर चुकाया लोन खरीदी कार 

लखनऊ पुलिस महिला की तलाश में जुटी 

 लखनऊ,एजेंसी। लखनऊ में एक हाई प्रोफाइल ज्वेलरी शोरूम से ढाई किलो सोने की चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक महिला कर्मचारी ढाई करोड़ के हीरे और सोने के जेवर लेकर फरार हो गई। मामला सामने आने के बाद आरोपी महिला कर्मचारी को चोरी का सामान लौटाने की मोहलत दी गई थी, लेकिन अब वह फरार है। पुलिस ने जेवरात चोरी का मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है ।

गोमतीनगर में हरसहाय मल श्यामलाल ज्वैलर्स के स्टोर मैनेजर ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि ज्वेलरी शॉप में काम कर रही एक महिला कर्मचारी ने करोड़ों की ज़्वेलरी गायब कर दी। आरोप है कि महिला कर्मचारी ने करीब ढाई किलो के सोने और हीरे के जेवरात धीरे-धीरे गायब किए।

ऐसे हुआ चोरी का पर्दाफाश

धनतेरस के एक दिन पहले जब स्टॉक की जांच हुई तो करीब ढाई किलो वजन के जेवर गायब मिले। इसके बाद स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो एक महिला कर्मचारी के गतिविधियां संदिग्ध लगी। स्टोर मैनेजर के अनुसार, यह महिला कर्मचारी पिछले चार साल से बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव थी और आभूषणों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी उसी की थी।

जेवर बेचकर प्रॉपर्टी खरीदी

 महिला 15-16 अक्टूबर को अपने कपड़ो में सोने के जेवर छुपाकर बाहर जाती दिखी।पिछले चार सालों में उसने करीब ढाई किलो के सोने और हीरे के जेवर चोरी किए है। कई जेवर बेचकर प्रॉपर्टी खरीदी है और कार का लोन भी चुकता किया है।पकड़े जाने पर महिला और उसके पति ने 23 अक्टूबर तक सब जेवर वापस करने का वादा किया था लेकिन स्टोर मैनेजर का कहना है कि अब उनका कहीं पता नहीं चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts