पुलिस अभिरक्षा में थाने से ई-रिक्शा से बैटरी चोरी 

 मेरठ। चोरी हुए जिस ई रिक्शा को बैटरी समेत चौकी प्रभारी ने थाने में जमा कराया था। पुलिस अभिरक्षा में थाने से ई रिक्शा की बैटरी चोरी हो गयी। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब कोर्ट के रिलीज आर्डर लेकर थाने पहुंचा को उसकी ई रिक्शा से बैटराी गायब मिली। पीड़ित ने   ई रिक्शा लेने े से इंकार कर दिया। बोलो जब तब ई रिक्शा में बैटरी नहीं लगायी जाती तब तक वह ई रिक्शा नहीं लेगा। अब थाना पुलिस असमजंस में है। 

 शास्त्री नगर 8 निवासीर रामानंद ई  रिक्शा चलाकर अपना परिवार को पेट पाल रहे है। गत 7 नवम्बर को रात के समय घर के सामने से उनकी ई रिक्शा चोरी हो गयी। जिसके अंदर बैटरी में जीपीएस लगा हई था । जिसकी रिपारेर्ट एल ब्लॉक पुलिस चौकी पर दर्ज करायी थी। अगले दिन ई रिक्शा सचालकों को अपनी ई रिक्शा की जीपीएस के माध्यम से लोकेशन पता चली तो उसने चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह को दी तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ई रिक्शा को चोर समेत बरामद कर लिया। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ईरिक्शा को  थानें में जमा कर दिया। इसी बीच थाने से ई रिक्शा से करीब 65 हजार की बैटरी चोरी हो गयेी। शुक्रवार को रामानंद जब कोर्ट का रिलीज आर्डर लेकर थाने में पहुंचा तो उसकी ई रिक्शा से बैटरी गायब मिली। जिस पर उसने थाने में पुलिस कर्मियों को चौकी में ई रिक्शा की बरामदगी के समय वीडियो दिखााया बकाया उस समय उसमें बैटरी मौजूद दी। जिसे एक माह पूर्व खरीदा था। उसने ई रिक्शा लेने से साफ इंकार कर दिया। पीड़ित ने जब थाने से बैटरी चोरी तहरीर दी थी थाने में मौजूद पेरोकार ने तहरीर लेने से मना कर  दिया।  पुलिस को ई रिक्शा गले की हडडी बनता दिखााई दे रहा है। 

बोले अधिकारी 

-तहरीर के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। ई-रिक्शा में बैटरी मौजूद थी या नहीं इसकी जांच की जाएगी। उसके बाद ही मैं कुछ बता सकता हूं। -इलम सिंह, थाना प्रभारी, थाना नौचंदी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts