जिस ईलाज पर होते लाखों रूपये  खर्च उसका मात्र 25 हजार में उपचार कर दिखाया 

मेडिकल  में फ्रंटोनसाल एन्सेफेलोसेले बीमारी का सफल इलाज 

  मेरठ।   मेडिकल कॉलेज मेरठ के न्यूरो सर्जरी विभाग मेंफ्रंटोनसाल एन्सेफेलोसेले नामक बीमारी से ग्रसित मरीज का सफल इलाज किया गया। 

मरीज समद उम्र 13 वर्ष निवासी खेकड़ा, बाग़पत जिनकी जन्म से ही दिमाग की तली वाली हड्डी एवं नाक की हड्डी नहीं बनी थी, जिससे मरीज का दिमाग इस छिद्र द्वारा सांस एवं खांसी के साथ बाहर एवं अंदर धड़कता था। जिससे मरीज को दिमागी बुखार, गर्दन अकड़ने की समस्या एवं देखने की शिकायत होने लगी थी। 

मरीज के तीमारदारो ने मेरठ के कई बड़े-बड़े प्राइवेट चिकित्सालय में मरीज को दिखाया, जिसमें लाखों रुपए का खर्चा बताया गया। तत्पश्चात् मरीज ने मेडिकल कॉलेज मेरठ के पीएमएमएसवाई (सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक) के न्यूरो सर्जरी विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ अखिल प्रकाश शर्मा को दिखाया। 

 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीज को देखकर संबंधित आवश्यक जाँचे कराई।इसके पश्चात उन्होंने मरीज को फ्रंटोनसाल एन्सेफेलोसेले नामक बीमारी से ग्रसित पाया। मरीज के इस छिद्र को जिस पर दिमाग की झिल्ली चिपकी हुई थी उसको धीरे-धीरे हटाया गया एवं रिक्त स्थान को टाइटेनियम जाली से बनाया गया। इस जटिल सर्जरी के पश्चात मरीज़ पूर्ण रूप से स्वस्थ है। यह जटिल सर्जरी को न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अखिल प्रकाश शर्मा,डॉ प्रशांत शर्मा एवं उनकी टीम जिसमें डॉ वसीम, डॉ रुपेश,डॉ राहुल द्वारा किया गया। न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अखिल प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस गंभीर बीमारी के इलाज में प्राइवेट चिकित्सालय में लगभग 3 से 4 लाख रुपए का खर्चा आता है जबकि मेडिकल कॉलेज मेरठ में उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार लगभग 22 हज़ार रुपए का खर्चा आया।प्राचार्य मेडिकल कॉलेज मेरठ ने न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अखिल प्रकाश शर्मा व उनकी टीम को इस उपलब्धि हेतु शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts