संविधान दिवस पर 26 नवम्बर को लल्तापुरा में रालोद की ओर से आयोजित होगा रोजगार मेला
10500 युवाओं को दिया जाएगा रोजगार ,हूुनर देखकर करेगी कंपनियां पहचान
मेरठ। मेरठ में आगामी 26 नवम्बर को रालोद की ओर से संविधान दिवस के अवसर पर मलियाना स्थित लल्लापुरा के डा. अंबेडकर स्कूल नयी बस्ती में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश की जानी मानी 26से 30 कंपनियों युवाओं को उनका हुनर पहचान कर रोजगार मुहैया कराएगी।
दिल्ली रोड़ स्थित जैन पट्रोल पंप के मैदान मीडिया को जानकारी देते हुए रालोद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव प्रतीक जेन , रालोद के महासचिव डा सुशील व राष्ट्रीय महासचिव यशपाल बघेल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 26 नवम्बर को रालोद एक नयी शुरूआत करते हुए रोजगार अवसरों का एक नया अध्याय शुरू करने जा रहा है। मलियाना स्थित नयी बस्ती के लल्तापुरा डा अंबेडकर स्कूल में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए नामी गिरामी कंपनियों को आमत्रित किया गया है। किसी राजनीतिक दल की ओर से अपने आप में एक नयी पहल है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी युवाओं व महिलाओ के बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उसी क्रम में यह आयोजन किया जा रहा है। प्रतीक जैन ने बताया काफी संख्या में ऐसे युवा है जो हुनरमंद तो है। लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया राेजगार मेले में एलजी, सैमसंग जैसी कंपनियों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया दसवी पास चयनित अभ्यर्थियों को कम से कम 13 हजार रूपये प्रति माह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा । अनुभवन होने के बाद वेतन में वृद्धि की जाएगी। बताया रोजगार मेले में 10500 युवाओ को चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया इस प्रकार के मेले आगे भी आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर मोबिन कुरैशी,नईैम सागर ,अनुराग कुमार, लोकेश , विभु बघेल आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment