29 हजार बालिकाओं को मिला कन्या सुमंगला योजना का लाभ
6.86 कराेड़ बालिकाओं के खाते में डाल गये
मेरठ। 2019 में आरंभ हुई मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बालिकाओं के संजीवनी बनी हुई है। जिले में अब तक इस योजना का लाभ 29 हजार बालिकाओं को अब तक मिला है। आवेदन के बाद कई डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। उन्हें अलग-अलग किस्तों में धनराशि ट्रांसफर की गई है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपन यादव ने बताया कि वर्ष 2019 में महिला एवं बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया था। योजना के तहत बेटी का जन्म होने पर सरकार एकमुश्त पांच हजार रुपये अभिभावकों के खातों में डीबीटी के जरिये भेजती है। टीकाकरण पूर्ण होने पर दो हजार रुपये की दूसरी किस्त मिलती है।
बेटी के कक्षा एक में प्रवेश लेने पर तीसरी किस्त के रूप में तीन हजार रुपये की राशि दी जाती है। पांच किस्तों में धनराशि देने का प्रावधान है। बताया कि पूर्व में सरकार 15 हजार रुपये देती थी, इसे बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया है। बताया कि अभी 36 हजार बालिकाओं को योजना का लाभ दिया गया है। उन्होने बताया इस साल 49929आवेदन आये । जिसमें से 31171 पात्र लाभार्थी मिले । जिसमें से 29719 लाभाथियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से खाते में ट्रांसफर कर दिए गये है। अन्य बचे आवेदनों का भुगतान कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद कर दिया जाएगा।


No comments:
Post a Comment